बिहार: उत्पाद विभाग के हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया हत्या करने का आरोप
परिजनों का कहना है कि कल देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दीपक को पकड़ा था और पचास हजार रुपये लेकर उसे छोड़ने की बात कही थी.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में उत्पाद विभाग की हिरासत में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर यह आरोप लगाया कि हिरासत में युवक को टॉर्चर कर उसे मार दिया गया है, जबकि विभाग इसे आत्महत्या बता रहा है.
उत्पाद विभाग ने इस मामले में की थी कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार कल देर शाम दीपक कुमार सिंह को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ पकड़ा था और उसे हाजत में बंद कर दिया था. आज जब उसके परिजन मिलने आए तो उन्हें बताया गया कि आरोपी युवक ने हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
परिजनों ने जमकर काटा बवाल
युवक के मौत के बाद परिजनों ने उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा किया. वहीं कार्यालय के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की, यहां तक कि सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन भी किया. परिजनों का कहना है कि कल देर शाम उत्पाद विभाग के टीम ने शराब के साथ दीपक पकड़ा था और उससे पचास हजार रुपये लेकर उसे छोड़ने की बात कही थी. परिजनों की मानें तो उन्होंने चालीस हजार रुपये दे भी दिए थे और दस हजार सुबह में देने की बात हुई थी.
हाजत में पीटकर हत्या करने का आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को हाजत में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जब पैसे देने की बात मान ली थी तो वो आत्महत्या नहीं कर सकता. इधर, मामले को तूल होता देख सियासी दल भी विभाग के खिलाफ हो गए. जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने इस पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
Source: IOCL























