VIDEO: 'याद रखिए मंगल पांडे....', आखिर पीएमसीएच के सामने फूट-फूटकर क्यों रो पड़े मनीष कश्यप?
मनीष कश्यप ने कहा कि इस तरह सरकारी अस्पताल में लोगों को मारा जाएगा तो गरीब अपना इलाज कराने कहां जाएगा. मनीष ने पीएमसीएच प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनके काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए.

You tuber Manish Kashyap: मुजफ्फरपुर से पटना इलाज के लिए आई एक 11 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की पीएमसीएच में रविवार को मौत हो गई. ये सुनकर यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का गुस्सा फूट पड़ा और वो पीएमसीएच प्रशासन पर बरस पड़े. उन्होंने बीजेपी और मंत्री मंगल पांडे पर भी आरोप लगाए और हाथ जोड़ कर वहां मौजूद लोगों से माफी मांगी कि उन्होंने गलत पार्टी ज्वाइन कर ली थी. इस बीच वो काफी देर तक रोते रहे.
पीएमसीएच पर लापरवाही का आरोप
उन्होंने कहा कि "अगर इस तरह सरकारी अस्पताल में लोगों को मारा जाएगा तो गरीब अपना इलाज कराने कहां जाएगा." मनीष ने रोते हुए पीएमसीएच प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनके काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आगे कहा कि "इस अस्पताल ने उस पीड़िता बच्ची को मार डाला. यहां मेरी इज्जत भी उतारी गई है." उन्होंने कहा कि एक बिहारी होने के नाते में वादे करता हूं कि जब तक जिंदा रहूंगा, इसके खिलाफ बोलता रहूंगा.
उन्होंने पीएमसीएच को शर्मनाक बताया और कहा कि वे उस लड़की की मदद करने गए थे, लेकिन उन्हें अस्पताल में बुरी तरह पीटा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया, उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया और उन्हें करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया.
इतिहास गवाह है जिसने भी मनीष कश्यप के साथ गलत किया है उसका गलत होना।तय हुआ।@Mkasyapsob pic.twitter.com/rZL66KIMnK
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) June 1, 2025
पीएमसीएच डॉक्टरों के खिलाफ खोला मोर्चा
दरअसल मनीष कश्यप के साथ उस रेप पीड़िता लड़की को एडमिट कराने के दौरान पीएमसीएच के डॉक्टरों ने मारपीट की थी. इसके बाद से ही मनीष ने पीएमसीएच डॉक्टरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीएमसीएच की घटना के बाद वो बीजेपी नेताओं से भी नाराज चल रहे हैं. क्योंकि घटना के बाद उनकी कोई मदद नहीं की गई. चर्चा तो ये भी है कि अब वो बीजेपी छोड़ कर जनसुराज पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस वाहन को किया आग के हवाले, मसौढ़ी में पुलिसिया पिटाई से शख्स की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























