Bihar Weather Today: बिहार में बर्फीला हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कल से और गिरेगा पारा, आज कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather Update Today: बिहार में सर्दी लगातार कहर बरपा रही है. 18 जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. इससे और ज्यादा बढ़ने वाली है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

Bihar Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से बिहार में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज (शुक्रवार) से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. पटना में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि दोपहर के बाद मौसम साफ हो सकता है.
मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) किसी भी जिले में कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की ओर से कल (18 जनवरी) से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. इससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. इन हालातों को देखते हुए बिहार में अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा बांका
बिहार का बांका जिला बीते गुरुवार को सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सीवान सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को पटना सहित 29 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई. इसके अलावा 15 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 26 जनवरी के बाद ठंड और शीतलहर से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
बर्फीली हवाओं की वजह से बढ़ी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे कई मैदानी इलाकों में बारिश भी हुई है. बर्फीली हवाओं की वजह से बिहार में ठंड बढ़ गई है. वैसे बिहार में जनवरी महीने में अभी तक 99 प्रतिशत कम बारिश हुई है. गुरुवार को हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से आने वाले बर्फीली हवाओं के चलते बिहार में शीतलहर की स्थिति बनी रही.
कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट लेट
बिहार में ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के लेट होने की भी खबर है. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से 13 विमान देर से आए और गए.
यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार पुल निर्माण निगम के इंजीनियर पर विजिलेंस का एक्शन, 4 ठिकानों पर की छापेमारी

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL