Bihar Weather Update: बिहार के 19 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार, जानें 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
Weather News: रविवार की रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया जिले के डेंगराघाट में सबसे अधिक 125.4 मिमी वर्षा हुई है. वहीं 36.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे गर्म शहर रहा.

Weather Today Bihar 25 July 2022: बिहार में तेज बारिश पर एक बार फिर विराम लग गया है. कहीं कहीं वर्षा हो रही है लेकिन जिस तरीके से मानसून की बारिश होनी चाहिए थी वह नहीं हो रही है. रविवार को कई जिलों में बारिश हुई लेकिन थोड़ी बहुत ही हो सकी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान 19 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है.
देखें आज कहा हो सकती है मध्यम दर्जे की वर्षा
दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी, अररिया, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
बिहार के इन जिलों में हल्की वर्षा की संभावना
प्रदेश के वो जिले जहां हल्की वर्षा हो सकती है उनमें पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. इन जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा की संभावना है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बने कम दबाव का क्षेत्र से होते हुए जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेंड्रारोड, भुवनेश्वर होते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) क्षेत्र तक गुजर रही है. प्रदेश में मानसून ट्रफ का कोई सिस्टम न बनने के कारण हल्के व मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. रविवार को पूर्णिया के डेंगराघाट में सबसे अधिक 125.4 मिमी वर्षा हुई है. 36.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे गर्म शहर रहा.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL





















