Bihar News: बिहार में यात्रा के पहले ही दिन मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी होंगे CM और...
VIP Chief Mukesh Sahani: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी अब बिहार में अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं, ये सब विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के लिए हो रहा है. यहां हर पार्टी के अपने-अपने दावे और दाव पेंच हैं.
Mukesh Sahani Big Announcement: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज मंगलवार (1 अक्टूबर) को महात्मा गांधी कर्मस्थली चंपारण से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 की शुरुआत की. सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नारा के साथ शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न चरणों में अगले साल दो अक्तूबर तक चलेगी. उन्होंने आज से यात्रा की शुरुआत की है. इस मौके पर कहा कि जिसके पास ताकत होती है, दुनिया उसके समाने झुकती है.
मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम बनने की चाहत
मुकेश सहनी ने अपनी यात्रा के पहले ही दिन बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि किस पार्टी के साथ हमे गठबंधन करना है. यह हमारी ताकत है. उन्होंने साफ लहजों में कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव सीएम होंगे और वो खुद डिप्टी सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का नारा सरकार बनाओ अधिकार पाओ है. हमारे अधिकार का हनन किया जा रहा है, इसलिए हम मजबूती से महागठबंधन की सरकार बनाएंगे जिसमें हमारी सहभागिता होगी.
'चंपारण की धरती पर हम काफी मजबूत हैं'
सहनी ने कहा कि आज तक हमे हमारा अधिकार नहीं मिला है. आजकल पैसे के दम पर राजनीति हो रही है. आज पैसे के दम पर चुनाव लड़े और जीते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम गरीब, पिछड़े के लोग हैं. जब तक हम जमीन पर मजबूत नहीं होंगे चुनाव नहीं जीत सकेंगे. उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती पर हम काफी मजबूत हैं. यहां अगले विधानसभा में हम ज्यादा सीट जीतेंगे. सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगले विधानसभा में हम ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.