बिहार: ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत, गाड़ी ठीक करा कर घर लौट रहा था शख्स
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन उन्होंने जब तक ट्रैक्टर के नीचे फंसे चालक को निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया, जिसका इलाज त्रिवेणीगंज अस्पताल में चल रहा है.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज-हरिनगर मार्ग की है. मिली जानकारी अनुसार उक्त मार्ग पर प्रतापपुर गांव के पास देर शाम करीब साढ़े आठ बजे एक मैसी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य शख्स को मामूली चोटें आई हैं.
दूसरी गाड़ी को बचाने को दौरान हुई हादसा
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत के झरकाहा वार्ड नम्बर-8 निवासी राजकिशोर यादव गांव के छोटू कुमार के साथ त्रिवेणीगंज से ट्रैक्टर ठीक करा कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में त्रिवेणीगंज-हरिनगर मार्ग पर प्रतापपुर गांव के समीप ट्रैक्टर सामने से आ रहे किसी गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे राजकिशोर यादव की मौत गाड़ी के अंदर दबने से हो गई.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन उन्होंने जब तक ट्रैक्टर के नीचे फंसे चालक को निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया, जिसका इलाज त्रिवेणीगंज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -
In Pics: तेजस्वी ने शेयर की पिता लालू यादव के जन्मदिन की तस्वीर, शुभकामनाओं के लिए कहा 'थैंक्यू'
Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 566 नए मामले, इन जिलों में 10 से भी कम एक्टिव मरीज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















