बिहार: दरभंगा में महिला के साथ हुई घटना पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा, कहा- कानून मौन है क्योंकि महाजंगलराज है
तेजस्वी ने कहा कि दरभंगा जिले में 50 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और अर्द्धनग्न कर उसके बाल काट दिए गए. जबरन एक महादलित के हाथों महिला की मांग में सिंदूर भरवा माला पहना दी गई. कानून मौन है क्योंकि महाजंगलराज है.

पटना: बिहार के दरभंगा में बीते दिनों प्रेम विवाह करने वाले युवक की मां के साथ जो घटना हुई उस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून को धत्ता बताने वाली ऐसी घटना पर महाजंगलराज के महाराजा का बयान अपेक्षित है.
तेजस्वी ने कहा कि दरभंगा जिले में 50 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और अर्द्धनग्न कर उसके बाल काट दिए गए. जबरन एक महादलित के हाथों महिला की मांग में सिंदूर भरवा माला पहना दी गई. कानून मौन है क्योंकि महाजंगलराज है.

बता दें कि 18 अक्टूबर बिहार के दरभंगा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. जिले के बिरौल अनुमंडल के गौड़ा बौराम प्रखंड के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक के मां को बेटे के करनी की सजा दी थी. घटना से गुस्साए लड़की पक्ष के लोगों और ग्रामीणों ने जबरन महिला को महादलित बस्ती ले जाकर कर उसकी दलित से शादी करवा दी थी. फिर सिर मुंड कर अर्धनग्न अवस्था पूरे गांव घुमाया था. इस दौरान गांव के लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा था.

इधर, जब घनश्यामपुर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने मामला दर्ज करते हुए महिला के साथ मारपीट करने और महादलित परिवार के वृद्ध से जबरन शादी रचा देने के मामले में पंद्रह लोगों को आरोपित किया था. पीड़िता के पति के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में दस पुरुष और पांच महिलाओं पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि, पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
बता दें कि प्रेम प्रसंग में पीड़िता का पुत्र क्रिकेट खिलाड़ी दीवाली से एक दिन पहले 13 तारीख को अपने पड़ोस की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था, जिसकी घनश्यामपुर थाने में लड़की पक्ष ने 13 तारीख को ही एफआईआर दर्ज कराई थी और लड़के के परिजनों को डराने धमकाने लगे थे. लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब युवक ने दीवाली के दिन 14 तारीख को अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.
इस घटना नाराज लड़की पक्ष के लोग प्रेमी के घर पहुंच गए और हमला कर दिया था. पहले घर में लूटपाट और तोड़फोड़ की थी. इसके बाद घर की महिलाओं के साथ जबरदस्ती का भी प्रयास किया था. इसी दौरान युवक की माँ जिनके पति घर पर नहीं थे को जबरन उठाकर महादलित टोला ले जाया गया जहां पीड़िता का बाल काटकर महादलित परिवार के एक वृद्ध से मांग में सिंदूर डलवा दिया और गले में माला पहना दिया गया था.
फिर लोगों ने महिला को अर्धनग्न कर पूरेगांव में घुमाने के बाद जमकर पिटाई कर शरीर की हड्डियां तोड़ दीं थी. तब तक पूरी घटना कई लोगों के मोबाइल में कैद हो गई थी और देखते-देखते घटना का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन तब तक यह बात आग की तरह फैल गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















