खान सर ने कर दी BPSC अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग, बताया क्यों है आयोग को घबराहट
BPSC Protest: बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद जारी है. अभ्यर्थी एक बार फिर पटना की सड़कों पर उतर आए हैं. उधर आयोग ने 70 वीं मेंस परीक्षा की डेट जारी कर दी है.

Khan Sir News: BPSC की ओर से 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 की तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है. BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा. इसे लेकर अब पटना के चर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने आयोग के अध्यक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई को इस्तीफा तक देने की सलाह दे दी है.
मेंस परीक्षा को लेकर खान सर ने क्या कहा?
खान सर ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आयोग ने अब तक बीपीएससी का फॉर्म नहीं भरावाया है, लेकिन परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है. बीपीएससी अपनी एक गलती को छिपाने के लिए कई गलतियां कर रहा है. आयोग की घबराहट इस बात को बता रही है कि वे बहुत सारी चीजों को छिपा रहे हैं. इसलिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बीपीएससी अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए.
#WATCH | पटना: शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "पहली बार ऐसा हुआ है कि आयोग ने अब तक BPSC का फॉर्म नहीं भरावाया है लेकिन परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है। (BPSC)आयोग अपनी एक गलती को छिपाने के लिए कई गलतियां कर रहा है... BPSC की घबराहट इस बात को बता रही है कि वे बहुत सारी… pic.twitter.com/gDKsMUfzNl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
बता दें कि एक ओर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है, दूसरी तरफ बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वहीं 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर छात्र गर्दनीबाग और मुसल्लहपुर हाट में बड़ी संख्या में जुटे हैं. प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद लगातार जारी है. छात्रों के साथ मशहूर शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विरोध जारी
छात्रों और शिक्षकों ने बीपीएससी और बिहार सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. हालांकि बीपीएससी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बीपीएससी ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. मामला कोर्ट में चल रहा है. इस बीच आयोग ने मेंस की परीक्षा फॉर्म भरने की डेट भी जारी कर दी, जिसे लेकर खान सर ने बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ेंः BPSC 70th Mains Exam: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें फॉर्म भरने की डेट
टॉप हेडलाइंस

