Prayagraj Maha Kumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में सुपौल की महिला की मौत, भगदड़ में बेटे के सामने गई मां की जान
Maha Kumbh Stampede: सुपौल की रहने वाली महिला अपने बेटे और गांव के अन्य लोगों के साथ कुंभ गई थी. कुंभ में हादसे के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में संगम स्नान के दौरान प्रयागराज में मची भगदड़ में हुई कई मौतों में बिहार के रहने वाले लोग भी शामिल हैं. धीरे-धीरे जब पहचान हो रही है तो खबर भी सामने आ रही है. इस भगदड़ में बिहार के सुपौल की रहने वाली एक वृद्ध महिला की भी मौत हुई है. मंगलवार की देर रात मची भगदड़ में 73 वर्षीय गुलाबी देवी की जान चली गई. बीते गुरुवार (30 जनवरी) को उनका शव सुपौल स्थित उनके गांव पहुंचा.
महिला अपने बेटे और गांव के अन्य लोगों के साथ कुंभ गई थी. अचानक हुई अफरातफरी में घायल होने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविशनपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 दहीपौड़ी गांव की रहने वाली थी. कहा जा रहा है कि गांव से लगभग 20 लोग गए थे.

मां को बचाने की कोशिश करता रहा बेटा
बताया गया कि घटना के दिन मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे जब ये लोग संगम की ओर बढ़ रहे थे तो अचानक भगदड़ मच गई. भीड़ में महिला गुलाबी देवी के गिरने और घायल होने के बाद बेटे नारायण यादव अपनी मां को बचाने की कोशिश करते रहे. परिजनों ने कहा कि करीब डेढ़ घंटे तक कोई सहायता नहीं मिलने से गुलाबी देवी की हालत और खराब हो गई. बाद में प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और अस्पताल पहुंचाया गया. यहां देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यूपी प्रशासन के सहयोग से लाया गया शव
बीते गुरुवार (31 जनवरी, 2025) की दोपहर करीब 3:30 बजे उत्तर प्रदेश प्रशासन के सहयोग से महिला के शव को सुपौल लाया गया. जैसे ही शव गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गुलाबी देवी के पति का दो साल पहले सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी. उनके दोनों पुत्र पवन यादव और नारायण यादव मजदूरी कर परिवार चलाते हैं.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में बांका के भी एक व्यक्ति की मौत, स्नान कर लौट रह थे तो…
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















