Bihar PACS Election: बिहार में पैक्स चुनाव की घोषणा, 5 चरणों में डाले जाएंगे वोट, यहां देखिए पूरी डिटेल्स
Bihar PACS Election 2024: बिहार में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक पंचायती राज संस्थाओं (PACS) के चुनाव होंगे. चुनाव में 6,819 पैक्स शामिल होंगे और मतगणना उसी दिन होगी.
Bihar PACS Election: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने राज्य में 5 साल पर होने वाले पैक्स अध्यक्ष चुनाव की तैयारी कर लिया है और चुनाव की तारीख भी तय कर दी है. पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच चरणों में होंगे और जिन-जिन जगह पर चुनाव संपन्न हो जाएंगे उसी दिन प्रखंड कार्यालय पर मतगणना होगी. किसी कारणवस अगर उस दिन मतगणना नहीं हुई तो दूसरे दिन हर हाल में मतगणना कर दी जाएगी.
मतदान के लिए सुबह 7:00 से शाम 4:30 बजे तक का समय रखा गया है. यह चुनाव वैलेट पेपर पर होगा. राज्य में 6819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं, चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारी, डीसी और सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
पैक्स चुनाव में किस श्रेणी के लिए कितनी सीट?
पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीते बुधवार को पटना में राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने राज्य के सभी डीडीसी और जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में तय किया गया है कि 30 सितंबर तक जो पैक्स के सदस्य हैं उनकी सूची तैयार कर ली जाए. चुनाव में जिला के विकास आयुक्त को निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए जबकि सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी होंगे.
इस चुनाव में अध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य के चुनाव होंगे जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एक पद होगा जो कि अनारक्षित रहेगा. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो पद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए रहेंगे जबकि दो पद पिछड़ों के लिए और दो पद अति पिछड़ा के लिए आरक्षित रहेगा. पांच सामान्य श्रेणी का पद होगा जिसमें दो सामान्य महिला के लिए आरक्षित होगा.
राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अधिकारी ने दी जानकारी
राज्य निर्वाचन प्राधिकार के परामर्शित कुमार शांत रक्षित ने बताया कि पूरे बिहार में 8000 पैक्स है जिसमें लगभग 7000 पैक्स में नवंबर से दिसंबर तक चुनाव संपन्न करने की तैयारी हम लोग कर रहे हैं. दशहरा के बाद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके लिए वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी शुरू हो चुका है. इससे पहले 2019 में दिसंबर के महीने में पैक्स का चुनाव हुआ था और 5 साल बाद अभी चुनाव संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि आम चुनाव से यह चुनाव अलग होता है. इसमें पैक्स के जो सदस्य होते हैं वही मतदाता होते हैं और मतदाता की सूची तैयार कर ली गई है. यह चुनाव मुख्य रूप से किसानों के लिए होता है इसलिए यह चुनाव एक्टिव होकर लोग वोट करते हैं इसके लिए पुलिस बल की भी मदद ली जाती है.
अलग-अलग रंग के होंगे पत्र
चुनाव संपन्न करने के लिए मत पत्रों का अलग-अलग रंग दिया गया है जो यह पूरा चुनाव पांच रंगों में होगा. अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग का पत्र होगा जिसमें उम्मीदवारों के नाम अंकित रहेंगे और मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट करेंगे जबकि कार्यकारी समिति के लिए 11 पदों पर जो चुनाव होंगे उनमें चार रंग रखे गए हैं. इनमें सफेद, लाल, आसमानी और हरा है.
नारंगी रंग के पत्र मत पत्र होंगे, आसमानी रंग का मत पत्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रबंधन समिति के सदस्य के लिए होगा. सफेद रंग का मत पत्र अति पिछड़ा वर्ग से प्रबंधन समिति के लिए होगा, हरा रंग का मत पत्र पिछड़ा वर्ग के लिए तथा नारंगी रंग का मत पत्र सामान्य कोटि के प्रबंधन समिति के लिए होगा. रंग अलग-अलग होने से जहां मतदाताओं की वोटिंग करने में आसानी होगी तो गिनती करने में भी सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढे़ं: VIDEO: 'परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे...', बिहारी छात्रों के साथ मारपीट पर ममता बनर्जी पर भड़के गिरिराज सिंह