Patna News: पटना फायरिंग मामले में SSP की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर और एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Patna Firing: पटना हड़ताली मोड़ फायरिंग मामले में पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कई पुलिस अफसरों का निलंबन कर दिया गया है.

Patna Policemen Suspend: बिहार के पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास अपराधियों ने शनिवार को फायरिंग की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. अब उस मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी अवकाश कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर, एएसआई समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. घटना की शुरुआती जांच के बाद निलंबन की ये कार्रवाई की गई है.
हड़ताली मोड़ के पास हुई फायरिंग मामले में कार्रवाई
दरअसल राजधानी पटना में हुई गोलीबारी की इस घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे. एसके पुरी थाना अंतर्गत हड़ताली मोड़ स्थित लोहिया पथ चक्र से लेकर सहदेव महतो मार्ग के सामने यू-टर्न तक बिना नंबर प्लेट की कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग की. शनिवार की शाम पांच बजे हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दो कार की टक्कर होने के बाद हुए विवाद में दो घंटे बाद बदला लेने की नीयत से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी.
दिनांक 24.05.25 को कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा हड़ताली मोड़ के पास फायरिंग किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) May 25, 2025
.
फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
.
इस संबंध में जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति...@dm_patna@bihar_police@CentralSP_patna#Srikrishnapurips #Patnapolice… pic.twitter.com/AVqHcRrSfq
बता दें कि शनिवार की शाम बेखौफ अपराधियों की इस हरकत के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने जांच के आदेश दिए है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कई पुलिस अफसरों का निलंबन कर दिया गया है. वहीं पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके हड़ताली मोड़ पर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों के लगातार फायरिंग से आम लोगों में दहशत है. वहीं पुलिस मुख्यालय की फटकार के बाद शनिवार की आधी रात तक इस मामले पर पटना पुलिस की बैठक चली. शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मीटिंग में मौजूद रहे.
एसपी स्वीटी सहरावत कर रही मामले की जांच
जिस गाड़ी पर बैठ कर बदमाशों ने फायरिंग की वो बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्कॉर्पियो थी. चार नकाबपोश अपराधियों ने बोरिंग कैनाल रोड, फ्लाईओवर के सामने आठ राउंड फायरिंग की थी. इसके पहले उन्होंने एक बलेनो कार को टक्कर मारी और वहां से मोहिनी चौक तक हवा में फायरिंग की. फायरिंग के बाद सभी अपराधी फ्लाईओवर पर चढ़कर फरार हो गए. इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सिटी एसपी स्वीटी सहरावत को सौंपी गई है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: 'अगर लगता है कि अकाउंट हैक हुआ है तो...', तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट पर JDU का रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























