Saharsa News: सहरसा के मत्स्यगंधा झील में गिरी मंडल कारा उपाधीक्षक की कार, वाहन सवार 4 लोग बाल-बाल बचे
Matsyagandha Lake: सहरसा में एक अनियंत्रित कार गेट को तोड़ते हुए नौका बिहार को क्षतिग्रस्त करते हुए पानी में चला गया. अभी भी कार पानी के अंदर ही है.

Saharsa News: सहरसा में गुरुवार की शाम सदर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित चार चक्का वाहन रेलिंग को तोड़ते हुए मत्स्यगंधा झील में गिर गया. इस कार में कुल चार लोग सवार थे, जो मंडल कारा उपाधीक्षक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. ये सारे लोग मत्स्यगंधा झील घूमने आए थे. हालांकि कार पर सवार सभी व्यक्ति बाल-बाल बच गए.
कार पर सवार सभी लोग सुरक्षित- मोहन कुमार
घटना को लेकर मत्स्यगंधा नौका बिहार के अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि एक अनियंत्रित कार गेट को तोड़ते हुए नौका बिहार को क्षतिग्रस्त करते हुए पानी में चला गया. अभी भी कार पानी के अंदर ही है. मेरा एक नाव भी क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही साथ गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है. कार पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. संयोग ही था कि गाड़ी झील में बोटिंग के लिए लगाए गए बांस से टकराने के बाद रुक गई. गाड़ी में सवार चारों युवकों ने किसी तरह पानी में कूदकर अपनी जान बचाई.
उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि जेलर साहब के सभी रिश्तेदार लोग कार पर सवार थे. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां सैकड़ो लोग बैठे रहते हैं. आज संयोग था कि बारिश की वजह से नौका बिहार में लोग नहीं आए थे. आज इलाके में मौसम खराब था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
उपाधीक्षक मिथिलेश शर्मा ने क्या कहा?
वहीं स्थानीय दुकानदार महेश कुमार ने बताया कि कार का ब्रेक फेल हो गया कि क्या हुआ, कैसे पानी में चली गई. ये पता नहीं चला पाया. नया चालक था. आज तक यहां ऐसा नहीं हुआ है, माता रानी की कृपा से सब बच गए. वहीं घटना को लेकर मंडल कारा उपाधीक्षक मिथिलेश शर्मा ने बताया कि गलती से गाड़ी पानी में चली गई. गाड़ी में सभी हमारे रिश्तेदार सवार थे. सब सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में वज्रपात से 25 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश ने जताई संवेदना, मुआवजे का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















