'2022 में भी 18 मार्च को होली और जुमा', RJD सांसद को क्योंं आई बीते सालों की याद?
MP Manoj Jha: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमने अपने त्योहारों को क्या बना लिया है? जश्न मनाने से ज़्यादा हमें इस बात की चिंता है कि कोई दुर्घटना न हो जाए.

Manoj Jha News: रंगों के त्योहार होली शुक्रवार को देशभर में धूम-धाम से मनाई जा रही है. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर लोगों को बधाई दी है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता और सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने शुक्रवार को न्यूज ऐजंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि 2022 में भी 18 मार्च को होली और जुमा एक ही दिन पड़े थे.
'हमने अपने त्योहारों को क्या बना लिया है?'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने अपने त्योहारों को क्या बना लिया है? जश्न मनाने से ज़्यादा हमें इस बात की चिंता है कि कोई दुर्घटना न हो जाए. सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि क्या त्योहार ऐसे ही मनाए जाने चाहिए? मनोज झा ने कहा कि 2022 में भी 18 मार्च को होली और जुम्मा एक ही दिन पड़े और कुछ नहीं हुआ था. अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी की ये नई कवायद ठीक नहीं है.
#WATCH | दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "... 2022 में भी 18 मार्च को होली और जुम्मा एक ही दिन पड़े और कुछ नहीं हुआ। अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी की ये नई कवायद ठीक नहीं है। हमने अपने त्योहारों को क्या बना लिया है? जश्न मनाने से ज़्यादा हमें इस बात की चिंता है कि कोई… pic.twitter.com/oftlumdAbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
दरअसल बिहार में होली और रमजान के जुमा की नमाज एक साथ पड़ जाने पर सियासत तेज हो गई थी. तमाम पार्टी के नेताओं के बेतुके बयान आए. चुनावी साल में वैसे ही बिहार की राजनीति इन दिनों गर्म है, ऐसे में कई नेताओं का बयान घी में आग की तरह काम कर रहा है. होली से पहले बिहार का माहौल काफी गर्म है. इसे लेकर ही मनोज झा ने अपनी विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा है.
सीएम नीतीश ने लिया शहर का जायजा
हालांकि शुक्रवार को होली के दिन पटना समते तमाम जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है, सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली मना रहे हैं. जुमा की नमाज भी अदा की जा रही है. सीएम नीतीश ने खुद सड़कों पर औचक निरीक्षण किया है. होली के दिन लॉ एंड आर्डर का जायजा लिया. पटना के कई इलाकों में सीएम नीतीश घूम कर स्थिति को खुद भांप रहे हैं.
ये भी पढ़ें: होली पर बिहार के सुपौल में भीषण सड़क हादसा, पूर्व मंत्री के पोते समेत 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक
टॉप हेडलाइंस

