US India Tariff: 'पीएम मोदी की विदेश नीति फेल', भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने पर बोली RJD
Mrityunjay Tiwari: आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त व्यापार शुल्क को दर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम को इस पर जवाब देना चाहिए.

मृत्युंजय तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
#WATCH पटना (बिहार): राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने 50% टैरिफ आज से लागू होने पर कहा, "बहुत ही दर्भाग्यपूर्ण हैं कि अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया और पीएम मोदी जो गए थे कि अबकी बार ट्रंप सरकार करने और कहते थे हमारे मित्र हैं तो उन्होंने किस तरह से भारत के साथ किया और पीएम… pic.twitter.com/EGEhVzbam4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025
बिहार पर कितना होगा टैरिफ का असर?
हालांकि टेरिफ का सबसे ज्यादा असर बिहार के मखाने पर पड़ सकता है. देश के कुल मखाना उत्पादन में 80% से ज्यादा बिहार में होता है और स्थानीय खपत के बाद बिहार से निर्यात होने वाले मखाना का 25% हिस्सा अमेरिका को जाता है. अभी यह सालाना करीब 600 टन के करीब है. ऐसे में इस पर असर पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं: अमेरिका के 25% टैरिफ का असर बिहार पर पड़ेगा? जानें क्या बोले BIA के अध्यक्ष
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















