Bihar Polls: तेजस्वी की चुनावी सभा से लौट रही गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, 25 घायल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को पूर्णिया के अमौर में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे. इसी जनसभा से लौटने क्रम में समर्थकों से भरी गाड़ी में अज्ञात वाहन ने टेक्कर मार दी.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बुधवार को तेजस्वी यादव की रैली से लौट रही समर्थकों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए, जिनमें 18 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दरसअल, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है.
इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को पूर्णिया के अमौर में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे. इसी जनसभा से लौटने क्रम में समर्थकों से भरी गाड़ी में अज्ञात वाहन ने टेक्कर मार दी. इस हादसे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 18 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- 'किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे' Bihar Elections: इन 10 ट्वीट के ज़रिए बिहार के लोगों से पीएम मोदी ने कही ये बातSource: IOCL





















