Not Specified

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. अब तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. इधर, चुनावी सरगर्मी के बीच आरजेडी ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूर कर दिया है. वहीं, सब कुछ समझते हुए वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा, " भाजपा ने नीतीश जी की वो हालत कर दी है कि वो ना चिल्ला सकते हैं और ना कराह सकते हैं. समझ तो सब रहे हैं पर मजबूर नीतीश जी के पास मन मसोस कर NDA में मैत्री का राग अलापने के अलावा कोई उपाय भी कहां है."
भाजपा ने नीतीश जी की वो हालत कर दी है कि वो ना चिल्ला सकते हैं और ना कराह सकते हैं! समझ तो सब रहे हैं पर मजबूर नीतीश जी के पास मन मसोस कर NDA में मैत्री का राग अलापने के अलावा कोई उपाय भी कहाँ है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 3, 2020
आरजेडी ने कहा, " युवा तेजस्वी यादव जी रोडमैप के साथ नौकरी और रोजगार के रूप में एक मजबूत सामाजिक और आर्थिक मुद्दे पर बात कर रहे हैं. और एनडीए के आयातित, तथाकथित अनुभवी और वृद्ध नेता किस पर बात कर रहे हैं? क्या विज़न है उनका बिहार के लिए? क्या बिहार का भविष्य ऐसे भटकाने वाले नेताओं से सुधरेगा?"
बता दें कि आरजेडी लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रही है. पिछले दिनों भी पार्टी ने सीएम नीतीश पर पीएम मोदी के चेहरे के पीछे छुपने का आरोप लगाया था. उन्होंने पूछा था कि ऐसी क्या वजह है कि मुख्यमंत्री के चुनाव में एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा गयाब है? ऐसी क्या जरूरत पड़ गई की मुख्यमंत्री को पीएम के चेहरे के पीछे छिपना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: मतदान खत्म होते ही BJP और LJP के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला? Bihar Election: चिराग ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की कृपा के लिए तरस रहे मुख्यमंत्रीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























