Bihar: ‘नीतीश-BJP सरकार ने 20 सालों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया’, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
Bihar Politics: RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश-बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि इसे बदलना अति आवश्यक है. अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है.

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुंआ फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है जो जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 20 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है.
तेजस्वी ने आगे लिखा कि नीतीश-बीजेपी सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया. अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है. अब इसे बदलना अति आवश्यक है. बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-NDA सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है.
बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 1, 2025 [/tw]
𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर… pic.twitter.com/6j2UTKpoMy
‘बदलाव पूरे बिहार की जरूरत है’
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि बिहार में अपराध, बेरोजगारी और पलायन की समस्या ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है. बीजेपी नीतीश सरकार ने बिहार को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया. बिहार के युवाओं को सबसे निचले पायदान पर बिठा दिया. बदलाव की जरूरत है, बदलाव पूरे बिहार की जरूरत है.
आरक्षण को लेकर भी BJP पर बोला था हमला
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले तेजस्वी एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर है. हाल ही में तेजस्वी ने आरक्षण को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही बीजेपी आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है.आरक्षण चोर है. सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर बीजेपी-एनडीए को सबक सिखाना है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: पटना में बारिश की दस्तक, 8 जिलों में अलर्ट जारी, आगे कैसा रहेगा बिहार का मौसम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























