Bihar Politics: जेडीयू और बीजेपी के बीच बढ़ रही खटास? तारकिशोर प्रसाद ने कहा- गठबंधन धर्म का पालन किया जाए
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आपस का कोई स्वार्थ या महत्वकांक्षा नहीं है. हमारा उद्देश्य है बिहार कैसे आगे बढ़े. नीतीश कुमार के साथ मिलकर बेहतर काम किया है.

पटनाः बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की ओर से लगातार हो रही बयानबाजी से दोनों पार्टियों में खटास जैसी स्थिति हो गई है. इस बीच मंगलवार को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने बयान दिया है कि गठबंधन धर्म का पालन किया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में हमने बिहार के लिए हमने काम किया है. हमारी प्राथमिकता आपस का कोई स्वार्थ या महत्वकांक्षा नहीं है. हमारा उद्देश्य है बिहार कैसे आगे बढ़े.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “गोपाल मंडल हमारे विधायक हैं. उनपर किसी प्रकार की मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. वो किस प्रकार कौन सा आरोप किस पर लगाते हैं, इसपर मैं ही नहीं, हमारे एनडीए के और भी जो साथी हैं उनके लिए भी कठिन है उनपर टिप्पणी करना. जहां तक बात जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की बात है तो हमसब एकजुट हैं.”
यह भी पढ़ें- मोतिहारीः RJD के पूर्व विधायक को नहीं मिला साइड तो सड़क पर बवाल, इतना पीटा कि युवक का कपड़ा तक फाड़ दिया
बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के एक बयान पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने ऐसी कह दिया होगा. कहीं न कहीं हम सबने मिलकर काम किया है, इसी का नतीजा है कि 15 वर्षों में बिहार में विकास दिख रहा है. व्यक्तिगत तौर पर जो कुछ टिप्पणी आती है इससे सरकार न डिगने वाली है ना घबराने वाली है.
तारकिशोर प्रसाद ने आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी से बचना चाहिए. हमलोग बिहार के विकास के लिए, एक बेहतर बिहार के लिए जब काम कर रहे हैं तो हमारा दृष्टि और हमारा विजन बिहार है. मैं अपने तमाम साथियों से भी आग्रह कर रहा हूं कि इस तरह की टिप्पणी से बचें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















