Bihar Politics: नीतीश कुमार का दावा- कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे प्रशांत किशोर, लेकिन मैंने...
Nitish Kumar Statement on Prashant Kishor: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पीके को लेकर कई बातें कहीं.

पटना: दो अक्टूबर से पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर कई बयान दिए. हाल ही में प्रशांत किशोर ने यह कहा था कि नीतीश कुमार ने उनको ऑफर दिया था जब वो मिलने के लिए गए थे. शनिवार को जब इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो वे पीके पर ही भड़क गए. कहा कि हमने प्रशांत किशोर को कोई ऑफर नहीं दिया था. कहा कि प्रशांत किशोर ने हमें पांच साल पहले जनता दल यू का कांग्रेस में मर्ज करने का सुझाव दिया था जिसे हमने ठुकरा दिया था.
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर तो खुद मिलने आए थे. हमारे साथ रहते थे. वो क्या क्या बोल रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर चल रहे हैं. उसको राजनीत से क्या मतलब है. बोलते रहते हैं बोलते रहें. अच्छा है मदद करते रहें. अच्छा है केंद्र से भी कोई जगह मिल जाए. जेडीयू का और आरजेडी का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sudha Milk Price: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, एक और आधा लीटर पर देने होंगे अब अधिक पैसे, जानें कब से होगा लागू
यूपी सरकार को लिखी चिट्ठी
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो सिताबदियारा जा रहे हैं. देखना चाहते हैं कि वहां अभी हालात कैसे हैं. कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार से उन्होंने कहा है कि उनके क्षेत्र में जो सिताबदियारा का इलाका है उसका विकास करा दें.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर सीबीआई की चार्जशीट को लेकर कहा कि पांच साल पहले भी हुआ था. हम समझ गए कि उसमें कुछ नहीं है और अब इन लोगों को जो मन करे वही करेगा. हमको तो पता है करने दीजिए.
यह भी पढ़ें- Exclusive: कार्तिक सिंह फरार लेकिन कर रहे हैं चुनाव प्रचार! अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के साथ तस्वीर आई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















