Bihar Politics: जगदानंद सिंह के वार पर ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा- 'वैद्य जी' ने नीतीश कुमार को दिया संस्कार, संपत्ति नहीं
जगदानंद सिंह ने पीसी कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. उन्होंने पूछा था कि नीतीश कुमार सैकड़ों रुपये चुनाव में कहां से खर्च करते हैं. घर-घर में हजार दो हजार रुपये प्रत्येक मतदाता को कहां से देते हैं?

पटना: आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला था. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जगदानंद ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए पूछा था कि आप तो वैद्य जी के बेटे हैं, आप बताएं कि जब आपके पिता पुड़िया बांधते थे तो उसमें आपको कितनी संपत्ति बांध कर दी. उनका ये बयान सामने आने के बाद बवाल मच गया. जेडीयू (JDU) नेता ने इस पर आपत्ति जताई. इसी क्रम में सोमवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने जगदानंद सिंह के बयान पर पलटवार किया है.
नीतीश कुमार को संपत्ति नहीं संस्कार दिया
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " जगदा बाबू, नीतीश कुमार को वैद्य जी ने संपत्ति नहीं संस्कार दिया था. सरकारी संपत्ति को बपौती न समझने व उसे जनहित में लगाने का संस्कार. आपके लालू यादव सरकारी संपत्ति को बपौती समझे, बार-बार जेल गए और बेटे को भी वही संस्कार दिया. रक्षक ही भक्षक बन गया और आप उसके सेवादार."
जगदा बाबू,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) (@LalanSingh_1) November 29, 2021
मा. श्री @NitishKumar जी को वैद्य जी ने संपत्ति नहीं संस्कार दिया था, सरकारी संपत्ति को बपौती न समझने व उसे जनहित में लगाने का संस्कार! आपके लालू जी सरकारी संपत्ति को बपौती समझे, बार-बार जेल गए और बेटे को भी वही संस्कार दिया। रक्षक ही भक्षक बन गया और आप उसके सेवादार.! pic.twitter.com/nMbPzUI9RS
जगदानंद सिंह ने कही थी ये बात
बता दें कि बीते दिनों जगदानंद सिंह ने आरजेडी कार्यालय में पीसी कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. उन्होंने पूछा था कि नीतीश कुमार सैकड़ों रुपये चुनाव में कहां से खर्च करते हैं. घर-घर में हजार दो हजार रुपये प्रत्येक मतदाता को कहां से देते हैं? वो यहीं नहीं रुके उन्होंने पूछा था कि उनके पिता ने उन्हें कितना धन दिया था? उनके पास कितनी जमीन है?
जगदानंद सिंह ने कहा था, " जब तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) जनता के सहयोग से एक हेलिकॉप्टर से उप चुनाव लड़ रहे थे तो नीतीश कुमार के पास 12 हेलिकॉप्टर के लिए पैसे कहां से आ रहे थे? नीतीश कुमार केवल इसका जवाब दे दें तो मालूम हो जाएगा कि वे ईमानदार हैं, तेजस्वी हैं या फिर दोनों मोदी (नरेंद्र मोदी और सुशील कुमार मोदी).
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL






















