Bihar Politics: डिप्टी सीएम पर BJP का तंज, तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलकर राजनीतिक तनाव कम कर रहे हैं
Nikhil Anand Statement: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को क्रिकेट को लेकर सुर्खियों में आ गए. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता और नेता निखिल आनंद ने ट्वीट कर बयान दिया है.

पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा की थी. इस वीडियो पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता और नेता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने रविवार को ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि क्रिकेट खेलकर तेजस्वी यादव राजनीतिक तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
'जेडीयू और आरजेडी के बीच बयानबाजी'
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलकर राजनीतिक तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं. 'जिस समय बिहार जेडीयू और आरजेडी के बीच बयानबाजी और उथल- पुथल का दौर चल रहा है, तेजस्वी क्रिकेट खेलकर हल्का महसूस कर रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार दबाव कम करने के लिए विभिन्न जगहों का दौरा कर रहे हैं'
बीजेपी का आरोप
बता दें कि तेजस्वी यादव ने रविवार क्रिकेट खेलते हुए एक वीडिया अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है. इसमें वो बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं और नेट पर ही चौके-छक्के लगाते दिख रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है. बता दें कि बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि महागठबंधन में जेडीयू और आरजेडी में समझौता हुआ था कि तीन-चार महीने बाद नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करेंगे और तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे, लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार 2025 की बात कह रहे हैं. सीएम इस वजह से समाधान दौरा पर निकले हुए हैं. 2025 तक कुछ न कुछ करके ऐसे ही टालते रहेंगे. इसको लेकर सुशील मोदी लगातार महाठबंधन पर निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















