2025 से पहले JDU में कुछ होने वाला है? अशोक चौधरी ने बढ़ाया सियासी पारा तो RJD ने किया बड़ा दावा
Ashok Choudhary Tweet: आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू में विद्रोह की स्थिति हो गई है. इस पर जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
Ashok Choudhary News: जेडीयू मंत्री और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खास माने जाने वाले अशोक चौधरी के एक ट्वीट से बिहार का सियासी पारा बढ़ गया है. मंगलवार (24 सितंबर) को अशोक चौधरी ने ऐसा ट्वीट किया कि इस पर इब आरजेडी को भी बोलने का मौका मिल गया है. 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और अब आरजेडी ने दावा किया है कि जेडीयू के अंदर खेल शुरू हो गया है. यह बात आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कही है.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू में विद्रोह की स्थिति हो गई है. मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट से जेडीयू के अंदर घमासान शुरू हो गया है. अशोक चौधरी को सीएम हाउस तलब करना पड़ा. ये तो अभी ट्रेलर दिखा है, पूरी पिक्चर बाकी है. हालांकि इस पूरे मामले पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बचाव करती दिख रही है.
जेडीयू ने आरजेडी पर किया पलटवार
जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर हैं. नीतीश कुमार को बीजेपी ने 2025 में सीएम चेहरा मान लिया है. नीतीश कुमार परिवार की नहीं बिहार की जनता के लिए राजनीति करते हैं. संपत्ति अर्जित करने के लिए राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार जब तक हैं तब तक बिहार के नेता हैं. ये किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं कार्यकर्ता की पार्टी है."
अशोक चौधरी ने ट्वीट में क्या कहा है?
दरअसल, मंगलवार को अशोक चौधरी ने एक्स पर लिखा, "बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए. एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, छोड़ दीजिए. बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए. गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए."
आगे उन्होंने लिखा, "एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए. अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, छोड़ दीजिए. यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, छोड़ दीजिए. हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, छोड़ दीजिए. बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, छोड़ दीजिए. उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, छोड़ दीजिए." अशोक चौधरी के इसी ट्वीट के बाद उनको सीएम आवास बुला लिया गया. अब राजनीति शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- 'मां-बाप तो मेहनत करता है पर बाल-बच्चा गड़बड़ निकल जाता है', BJP नेता का तेजस्वी पर हमला