Bihar Political Crisis: 'मुबारक, कूड़ा ...', नीतीश कुमार पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का तंज
Rohini Acharya on Nitish Kumar: नीतीश के आरजेडी से गठबंधन तोड़ने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उनपर तंज कसा है. रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है.

Bihar Politics News: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनती नजर आ रही है. नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और वे आज शाम तक की बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर नई सरकार की घोषणा कर सकते हैं. नीतीश के आरजेडी (RJD) से गठबंधन तोड़ने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने उनपर तंज कसा है. रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें लोग कूड़ा डालते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को 'कूड़ा' बताया है.
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya on X) ने अपने एक्स हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में लोग कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालते नजर आ रहे हैं. रोहिणी इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में.. कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.' इसके साथ ही उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ - साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएं. वीडियो में तेजस्वी यादव कह रहे हैं, 'हम लोग चाहे कुछ हो जाए, लालू नहीं झुके भाजपा के साथ तो तेजस्वी भी नहीं झुकेगा. आप सब लोग लालू यादव हैं, आप सब लोग तेजस्वी यादव हैं. कोई घबराने की जरूरत नहीं है. हम लोग मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.'
जनता जनार्दन के बीच जाएंगे
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
खुद के साथ - साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे🙏 pic.twitter.com/iNRQBqSRZM
कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक pic.twitter.com/gQvablD7fC
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया. अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.’’ उन्होंने कहा कि वह ‘महागठबंधन’ से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















