लापता युवक के खून से सने कपड़े और जूते मिलने के बाद सकते में आई पुलिस, तेज की कार्रवाई
युवक के लापता होने के बाद उसकी मां ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में जांच के दौरान पुलिस ने खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए हैं.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी के खेमनचक से 17 जनवरी को लापता हुए युवक के खून से सने कपड़े और जूते मिलने के बाद पुलिस सकते में आ गयी है. मिली जानकारी अनुसार बिहार के नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र में खुदागंज स्कूल के पास नदी किनारे से लापता युवक का कपड़ा और जूता शनिवार को बरामद किया गया था. इस बरामदगी के बाद पुलिस ने लापता युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले में कार्रवाई तेज कर दी है.
मां ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
दरअसल, 17 जनवरी को युवक के लापता होने के बाद उसकी मां ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में जांच के दौरान पुलिस ने यह बरामदगी की है. जांच के क्रम में मंगलवार को भी एनडीआरएफ की टीम ने नदी में बोट से घंटों शव की तलाश की. लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका. बता दें कि इसके पहले भी वहां पुलिस के श्वान दस्ता, गोताखोर और जाल फेंक द्वारा शव की तलाश की जा चुकी है.
एनडीआरएफ की टीम ने घंटों की शव की तलाश
इस संबंध में जहानाबाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया है. उसकी ही निशानदेही पर नालंदा जिले के खुदागंज हाई स्कूल के समीप नदी के किनारे से खून से सने कपड़े और जूते मिले थे. इसके बाद जहानाबाद पुलिस ने एनडीआरएफ टीम मदद से नदी में शव की तलाश की.
अपहरण के पीछे प्रेम प्रसंग है वजह
एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि लापता युवक का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस घटना को उसी जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि जबतक लापता युवक की डेड बॉडी बरामद नहीं की जाती, तबतक अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला सकता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जहानाबाद और नालंदा में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार कैबिनेट का फैसला, अविवाहित 12वीं पास छात्राओं को 25 हजार और ग्रेजुएट को 50,000 रुपये देगी सरकार बिहार: नालंदा में पैक्स अध्यक्ष और JDU नेता को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफरटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























