रात के अंधेरे में पुलिस एनकाउंटर, गया में अपराधियों ने की 5 राउंड फायरिंग, एक घायल समेत 2 गिरफ्तार
Police Encounter: गया में अपराधियों के जरिए पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी के पैर में दो गोली लगी.

Police Encounter In Gaya: गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के एक मकान में अपराधियों के इक्कठा होकर अपराधिक योजना बनाने की सूचना पर बुधवार को छापेमारी की गई, जहां देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेढ़ हो गई. एनकाउंटर की सूचना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी और शेरघाटी डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे गए.
एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा गया
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया गया पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. एक मकान में लूट की योजना बनाई जा रही थी. बुधनी बाजार स्थित एक मकान में जैसे ही पुलिस बल पहुंचा कि पुलिस बल को देख अपराधी भागने लगे. इसी क्रम में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. वहां मौजूद सभी अपराधी भागने लगा, जिसमें एक अपराधी को पुलिस बल के जरिए खदेड़ कर पकड़ा गया.
इस दौरान अपराधियों के जरिए पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें अपराधी के पैर में दो गोली लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम धर्मेंद्र पासवान बताया है, जिसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
उसके पास से 1 देशी पिस्टल,1 देशी कट्टा जब्त किया गया है. धर्मेंद्र पासवान और अमन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. धर्मेंद्र पासवान गुरुआ थाना क्षेत्र के कमलाबीघा गांव का और अमन पासवान बहेरा थाना क्षेत्र के लेंबोगढ़ा गांव का रहने वाला है. इस मामले में भागे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं उनके अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जमुई में बुजुर्ग महिला ने गुरुजी को चप्पल से पीटा, ऐसा क्या हुआ जो मार खाने की आ गई नौबत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















