बिहार के बांका में पुलिस एनकाउंटर, STF ने एक लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर
बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कुख्यात नक्सली रमेश टुड्डू पर एक लाख का इनाम घोषित था. वह बिहार व झारखंड के कई थानों की पुलिस का सिरदर्द बन चुका था.

Banka News: बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल में मंगलवार की देर शाम पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात नक्सली रमेश टुड्डू उर्फ टेंटुआ को बांका पुलिस की मदद से एसटीएफ ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. इसकी पुष्टि बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने की है.
आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में था अभियुक्त
बताया जा रहा है कि कुख्यात नक्सली रमेश टुड्डू पर एक लाख का इनाम घोषित था. वह बिहार व झारखंड के कई थानों की पुलिस का सिरदर्द बन चुका था. वह आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामलों में अभियुक्त था. मृतक नक्सली के खिलाफ बिहार के जमुई जिले के चन्द्रमंडी एवं चकाई थाने के अलावे झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना में कुल 11 मामले दर्ज हैं.
वह जमुई में नक्सली संगठन का एरिया कमांडर भी था. मृतक के पास से एक कार्रबाइन भी बरामद हुई है. मृतक नक्सली की पहचान बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत बूढ़ी घाट निवासी मटरू टुड्डू के 35 वर्षीय पुत्र रमेश टुड्डू उर्फ टेटुआ के रुप में हुई है.
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उक्त नक्सली कलोथर जंगल में छिपा हुआ है, इसके बाद कटोरिया थाना प्रभारी अरविंद राय के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर छापेमारी के लिए पहुंची. इसी क्रम में बूढ़ी घाट व कलोथर जंगल में पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की.
सीने व माथे में गोली लगने से नक्सली की मौत
इस फायरिंग में सीने व माथे में गोली लगने से नक्सली की मौत हो गई. इसके बाद देर शाम पुलिस ने नक्सली को घायल समझकर इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा अन्य पुलिस बलों के साथ कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: 'सरकार के पास ताकत है, कुछ भी कर सकती है', बोले पप्पू यादव- अब सिर्फ कोर्ट पर भरोसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















