'सरकार के पास ताकत है, कुछ भी कर सकती है', बोले पप्पू यादव- अब सिर्फ कोर्ट पर भरोसा
पप्पू यादव वक्फ संशोधन मुद्दे को लेकर शुरू दिन से ही सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने सदन में बिल पर बहस के दौरान कहा था कि “मुसलमानों की बात छोड़िए, गरीबों की जमीन जमींदारों के पास कैसे पहुंच गई?

Patna News: वक्फ संशोधन कानून पर सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि बीजेपी वालों को संविधान से कुछ लेना देना नहीं है, सरकार के पास ताकत है, वह कुछ भी कर सकती है. मुद्दों को डायवर्ट करने के लिए वक्फ संशोधन मुद्दे को लाया गया है. हमें अब सिर्फ कोर्ट पर विश्वास है कि अब वही संविधान की रक्षा करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि यह लोग राम के नाम पर नफरत फैला रहे हैं. राम आस्था का विषय है, लेकिन उनके नाम पर नफरत फैलाई जा रही है.
पप्पू यादव ने केंद्र सराकर को घेरा
दरअसल पप्पू यादव वक्फ संशोधन मुद्दे को लेकर शुरू दिन से ही सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंने सदन में बिल पर बहस के दौरान कहा था कि “मुसलमानों की बात छोड़िए, गरीबों की जमीन जमींदारों के पास कैसे पहुंच गई? क्या ये बाप के घर से जमीन लिखवाकर लाए थे?” जमींदारों, राजाओं और महाराजाओं ने अंग्रेजों के लिए दलाली की थी, फिर उन्हें गरीब दलितों की जमीन मिली. उन्होंने यह भी कहा कि बौद्ध धर्म इस्लाम से पहले आया था और इसने वसुधैव कुटुंबकम की व्याख्या की."
तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला
लोकसभा में उनके भाषण के दौरान खूब हंगामा हुआ था. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने पप्पू यादव की बातों की निंदा की और स्पीकर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी. इन तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बीच वक्फ संशोधन बिल कानून बन गया, लेकिन राजनीति अभी भा जारी है. वहीं तेजस्वी यादव पर हमला बोला और कहा कि एक साल पहले यह भी बिहार में सरकार में थे, तब क्या बिहार में क्राइम का डाटा काम हुआ था क्या? उनको यह भी बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'मुसहर जाति के नेता को RJD का अध्यक्ष बना दें', जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव को चैलेंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























