Bihar Police: बिहार पुलिस का एक्शन, अवैध हथियार तस्करों और गोली सप्लायरों पर शिकंजा, होगी सख्त कार्रवाई
DGP Vinay Kumar: बिहार DGP विनय कुमार ने कहा कि अपराधी हथियार कहीं से भी ले जा सकते हैं, कहीं भी बनवा सकते हैं, लेकिन गोलियां कहीं भी तैयार नहीं की जा सकती हैं

बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए बिहार पुलिस का एक्शन जारी है. जिलों के टॉप अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. एनकाउंटर हो रहे हैं. अकूत सम्पत्तियों को जब्त किया जा रहा है. जेल के अंदर और बिहार के बाहर से अपराध को संचालित करने वालों अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है.
सभी एसडीपीओ को डीजीपी का निर्देश
अब पुलिस अवैध हथियार निर्माता व इसके तस्कर के साथ अपराधियों को गोली सप्लाई करने वाले और आर्मस दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने जा रही है. बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सभी एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि बिहार में करीब 150 से अधिक लाइसेंसी हथियारों के दुकानदार हैं. सभी एसडीपीओ अपने-अपने इलाकों में जो लाइसेंसी हथियार दुकानदार हैं, उनका रिकॉर्ड दें.
आदेश में कहा गया है कि लाइसेंसी हथियार दुकानदारों से यहं डिटेल मांगें की उनकी दुकानों से कितनी कितनी, किसने किसने व कब कब गोलियां खरीदी हैं? इन गोलियों को कहां-कहां खर्च किया गया और कितने खोखे जमा किए गए? गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
DGP विनय कुमार ने कहा कि अपराधी हथियार कहीं से भी ले जा सकते हैं, कहीं भी बनवा सकते हैं लेकिन गोलियां कही भी तैयार नहीं की जा सकती हैं. इस लिए हमारे कोशिश गोलियों की आपूर्ति पर रोक लगाने की है. मृत लाइसेंसधारकों के नाम पर गोली उठाया जा रहा है और ब्लैक मार्केट में सप्लाई की जा रही है.
इस नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा. खगड़िया, पूर्णिया में मृत लाइसेंस धारक के नाम पर गोलियां खरीदी गई हैं. जांच चल रही है. जल्द गिरफ्तारियां होंगी. वहीं बिहार में कई अवैध गन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ भी किया गया है. STF और जिला पुलिस ने इस साल जून तक 2,000 से ज्यादा अवैध हथियार, 13,000 से अधिक गोलियां और 30 से ज्यादा अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर मुद्दा बड़ा
बता दें चुनावी वर्ष है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लॉ एंड ऑर्डर सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक बड़ी घटनाएं हुई हैं. विधि व्यवस्था सवालों के घेरे में है. विपक्ष हमलावर है कि बिहार में जंगलराज है. इसलिए सरकार की कोशिश है कि लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त किया जाए. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बड़ा मुद्दा बन चुका है.
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections: क्या धमदाहा में मजबूत बना रहेगा जदयू का किला या बदलेगा समीकरण?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















