Patna University Election Result 2025: PU में पहली बार अध्यक्ष पद पर किसी लड़की की जीत, मैथिली मृणालिनी के सिर सजा ताज, कितना वोट मिला?
Patna University Student Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 का नतीजा आ गया है. पढ़िए छात्रसंघ चुनाव से लेकर रिजल्ट तक की पूरी बातें.

Background
Patna University Student Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय में शनिवार (29 मार्च, 2025) को छात्रसंघ का चुनाव हुआ. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक वोटिंग हुई. कुल 45 फीसद के आसपास वोटिंग हुई है. शाम के छह बजे से पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. देर रात में रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. अध्यक्ष पद से एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी जीतीं हैं.
सबसे अधिक वीमेंस कॉले में थे मतदान केंद्र
वोटिंग के लिए लगभग 40 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सबसे अधिक सात मतदान केंद्र पटना वीमेंस कॉलेज में थे. पटना कॉलेज में पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे. पटना कॉलेज के कैंपस में ही फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस के तीन, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज के दो, फैकल्टी ऑफ साइंस के दो, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ का एक मतदान केंद्र बना था.
बता दें कि इस छात्रसंघ चुनाव में पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों को मिलाकर कुल 19,059 छात्र मतदाता थे. सबसे अधिक 4461 मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज में हैं. दूसरे नंबर पर बीएन कॉलेज है जहां 2,287 मतदाता थे. यह मतदान कुल 27 पदों के लिए किया गया था. 22 पद 1000 छात्र प्रतिनिधि का था. प्रत्येक 1000 छात्र पर एक प्रतिनिधि चुने गए हैं.
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में कौन-कौन?
इसके अलावा कुल पांच मुख्य पद था. सबसे पहला पद अध्यक्ष का था. अध्यक्ष पद से कुल आठ प्रत्याशी रेस में थे. इसमें एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी चुनावी मैदान में थीं. उनकी जीत हो गई ह. एनएसयूआई से मनोरंजन कुमार राजा मैदान में थे. ये दूसरे नंबर पर रहे. छात्र राजद से प्रियंका कुमारी मैदान में थीं. इन सबके बीच कड़ी टक्कर हुई. इसके अलावा दिशा से रितिक रोशन, आइसा से कीशु कुमार और एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. ये लोग हार गए. निर्दलीय उम्मीदवार में विश्वजीत कुमार और रवि कुमार भी अध्यक्ष पद के लिए रेस में थे. इन लोगों की हार हो गई है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: बिना रिक्ति बहाली मामले में 194 शिक्षकों के कागजात की जांच शुरू, 33 की जा चुकी नौकरी
PU Election Result 2025: उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज की जीत
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में करीब 45 फीसद मदतान हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार ने उपाध्यक्ष पद से जीत हासिल की है. महासचिव पद से निर्दलीय सलोनी राज जीती हैं. एनएसयूआई के रोहन सिंह संयुक्त सचिव और एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.
PUSU Election 2025 Result Live: अध्यक्ष पद से जीतीं मैथिली मृणालिनी
एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष पद से जीत गईं हैं. 596 मतों से उनकी जीत हुई है. उन्हें कुल 3524 मत प्राप्त हुए हैं. अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. वहीं दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के मनोरंजन राजा हैं. उन्हें 2928 मत मिले हैं.
Source: IOCL





















