Bihar News: पटना में होटल मालिक की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ मारी 5 गोलियां
Patna Murder: अपराधियों ने होटल मालिक को ताबड़तोड़ 5 गोली मारी और फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना पीरबहोर थाना इलाके की है.
Hotel Owner Shot Dead: पटना के सबसे व्यस्ततम इलाके में रविवार (20 अक्टूबर) को हत्या की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. पटना जंक्शन स्थित भोजनालय होटल के मालिक शकील मलिक उर्फ शकील अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने शकील को ताबड़तोड़ 5 गोली मारी और फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन लेन दरियापुर के पास की है.
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं
दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संदेह है कि यह एक पूर्व नियोजित हमला था. स्थानीय लोग शकील के परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
उक्त घटना एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में @Dysp_patna_town
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) October 20, 2024
द्वारा दी गई बाइट... https://t.co/clkEUpFNjb pic.twitter.com/yEsOCnprmL
बताया जाता है कि शकील अहमद अपने नए मकान को देखने आए थे. इसी दौरान बाइकसवार लोगों ने दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से भून डाला. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा भी बरामद किया है, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.
मामले में पुलिस का क्या है कहना?
इस पूरे मामले में एसडीपीओ टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुतुबुद्दीन लेन दरियापुर के पास एक व्यक्ति को गोली लगने से जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल जख्मी को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: सीवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात की लूट, वारदात से दहशत में लोग