Bihar Panchayat Chunav Result: प्रत्याशियों के विजयी होने पर फूल-माला पहना रहे समर्थक, खुशी में बांटी जा रही मिठाइयां
Bihar Panchayat Election Results Live: दसवें चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ था. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद पर मतदान हुआ था

Background
Bihar Panchayat Chunav Result Live: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के 10वें चरण के लिए आठ दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आज गिनती की जाएगी. कुछ जगहों पर सुबह सात बजे से तो कहीं आठ बजे से काउंटिंग होने की बात कही जा रही है. पंचायत चुनाव के दसवें चरण के परिणाम के लाइव अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव के साथ बने रहें. यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. बता दें कि दसवें चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हआ था. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो हुआ था. 10वें चरण की 2,953 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. गिनती को लेकर केंद्रों पर कड़े सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
34 जिलों के इन प्रखंडों में हुआ था मतदान
- पटना: (घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी)
- बक्सर: (सिमरी)
- रोहतास: (करहगर, राजपुर)
- नालंदा: (रहुई, कतरीसराय)
- कैमूर: (भभुआ)
- भोजपुर: (बड़हरा)
- गया: (बाराचट्टी, मोहनपुर)
- नवादा: (रोह)
- औरंगाबाद: (देव, कुटुंबा)
- सारण: (अमनौर, मढ़ौरा)
- सिवान: (महराजगंज, दरौंदा)
- गोपालगंज: (बरौली)
- वैशाली: (महनार, पटेढ़ी बेलसर)
- मुजफ्फरपुर: (औराई)
- पूर्वी चंपारण: (बंजरिया, चिरैया, बनकटवा)
- पश्चिमी चंपारण: (मंझौलिया)
- सीतामढ़ी: (सोनवर्षा)
- शिवहर: (तरियानी, जि प्र नि क्षे-7)
- दरभंगा: (गौड़ाबरौम, घनश्याम पुर)
- मधुबनी: (मधेपुर, घोघरडीहा)
- समस्तीपुर: (बिथान, सिंघिया)
- सुपौल: (मरौना, निर्मली)
- सहरसा: (सलखुआ)
- मधेपुरा: (चौसा, पुरैनी)
- किशनगंज: (कोचाधामन)
- पूर्णिया: (बैसा)
- कटिहार: (बारसोई)
- अररिया: (जोकिहाट)
- लखीसराय: (पिपरिया)
- शेखपुरा: (घाटकुसुम्भा, शेखपुरा जि.प्र.नि.क्षे संख्या – 5)
- बेगूसराय: (बछवाड़ा, मंसूरचक)
- खगड़िया: (चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या - 9 और 10)
- भागलपुर: (कहलगांव)
- बांका: (बेलहर)
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर
समस्तीपुर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट
- जिला के सिंघिया प्रखंड के लिलहौल पंचायत से मुखिया पद पर रामप्रवेश साह 2619 मत प्राप्त कर विजयी हुए. निकटतम प्रतिद्वन्दी घुरनी देवी को मिले 2543 मत.
- जिला परिषद क्षेत्र संख्या 50 से जिला परिषद पद पर आशा देवी 15134 मत प्राप्त कर विजयी हुई. निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम देवी को 10034 व आशा देवी को 5103 मत मिले.
- बिथान प्रखंड के नरपा पंचायत में मुखिया पद पर मंगली देवी 2697 मत प्राप्त कर विजयी हुई. निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी को 1736 मत मिले.
- बिथान प्रखंड के सलहा बुजुर्ग पंचायत में मुखिया पद पर दुरदाना प्रवीण 2439 मत प्राप्त कर विजयी हुई. निकटतम प्रतिद्वंद्वी उरूज अहमद को 1353 मत मिले.
- बिथान प्रखंड के सलहा चंदन पंचायत से मुखिया पद पर राजेश कुमार 1133 मत प्राप्त कर हुए विजयी। निकटतम प्रतिद्वंद्वी भिखारी लाल को मिला 696 मत.
सीतामढ़ी पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट
सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत से मुखिया पद पर आरजेडी की प्रवक्ता ऋतु जयसवाल के पति अरुण कुमार विजयी हुए. वहीं, घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत से नुसरत जहां ने मुखिया पद पर जीत हासिल की. इधर, जयनगर पंचायत से ललित पंडित मुखिया पद पर जीते.
Source: IOCL





















