Bihar News: नई सरकार के बाद आई बड़ी खुशखबरी, इन मामलों में देश से भी आगे निकला बिहार
Bihar: बिहार ने पशुपालन क्षेत्र में अच्छी बढ़त दर्ज की है, जहां अंडा उत्पादन में देश में सबसे अधिक 10% की वृद्धि हुई है. दूध व मांस उत्पादन की वृद्धि दर में भी राज्य ने राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ा है.

बिहार ने पशुपालन क्षेत्र में एक बार फिर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है. दूध, अंडा और मांस उत्पादन की वार्षिक वृद्धि दर में राज्य ने राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है. केंद्र सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार में अंडा उत्पादन में 10 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि हुई है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है. वहीं दूध उत्पादन में बिहार छठवें स्थान और मांस उत्पादन में 4.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
इन आंकड़ों की जानकारी पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने बुधवार को विकास भवन स्थित विभागीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि अंडा उत्पादन की वृद्धि दर में बिहार को देश में पहला स्थान मिला है, जबकि दूध उत्पादन की वृद्धि दर में राज्य छठे और मांस उत्पादन में नौवें स्थान पर है.
अंडे से लेकर दूध तक के स्तर में वृद्धि
उन्होंने कहा कि साल 2024–25 में राष्ट्रीय स्तर पर दूध की वृद्धि दर 3.58%, अंडा में 4.44% और मांस में 2.46% रही, जबकि बिहार की वार्षिक उत्पादन वृद्धि दूध में 4.24%, अंडा में 9.99% और मांस में 4.03% की वृद्धि हासिल की.
उन्होंने कहा कि बिहार में दूध, अंडे और मांस की प्रति व्यक्ति उपलब्धता भी बढ़ी है. 2023-24 में दूध 277 ग्राम प्रतिदिन, अंडा 27 प्रति वर्ष और मांस 3.19 किलोग्राम प्रतिवर्ष उपलब्ध था. वहीं 2024–25 में यह बढ़कर दूध 285 ग्राम प्रतिदिन, अंडा 29 और मांस 3.27 किलोग्राम प्रतिवर्ष हो गया है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विभागीय योजनाओं और किसानों की निरंतर भागीदारी की बदौलत यह वृद्धि संभव हुई है.
मछली उत्पादन में भी बड़ी छलांग
डॉ. विजयालक्ष्मी ने कहा कि मछली उत्पादन के क्षेत्र में भी बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. साल 2013–14 में राज्य की राष्ट्रीय रैंकिंग 9वें स्थान पर थी, जो बढ़कर 2023–24 में चौथे स्थान पर पहुंच गई. योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण राज्य अब मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















