बिहार: मोदी के नामांकन के बाद बोले मुख्यमंत्री -मोदीजी को मिस करेंगे, हम लोग तो साथ काम करना चाहते थे, ये जगजाहिर भी है, लेकिन इनको बधाई
नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने बिहार की बहुत सेवा की है और आज उन्हें बधाई देने आए हैं.

पटना: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए आज बतौर एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. पटना के कमिश्नरी ऑफिस में नामांकन के लिए पहुंचे सुशील मोदी के साथ मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. साथ हीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत एनडीए के बड़े नेता भी इस मौके पर मौजूद रहे .नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने बिहार की बहुत सेवा की है और आज उन्हें बधाई देने आए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा मोदी जी को मिस करुंगा
बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के नामांकन के दौरान उनकी हौसला आफजाई के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा - मैं इनको बधाई देने आया हूं,इन्होने बिहार की बहुत सेवा की है.ये तीन सदन के सदस्य रह चुके हैं और अब राज्य सभा के सदस्य बनेंगे.मोदी जी लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं, अब तो राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होने वाले हैं ऐसे में इनको चारो सदन का अनुभव होगा तो हमें आगे भी लाभ होगापार्टी के नेतृत्व के निर्देश में मुझे विश्वास है,ये देश की सेवा करेंगे,इन्हें आगे भी काम करने का मौका मिलेगा.जहां तक हमारी बात है तो हम इन्हे मिस करेंगे, हमलोगों ने साथ इन्होने काम कियाहै. मेरी जो इच्छा थी वो जग जाहिर थी,मगर ये पार्टी का निर्णय होता है,अब इन्हे यहां के बजाय पार्टी वहां ले जाना चाहती है,ये इनके लिये खुशी की बात है.बहुत कम लोग हैं जो चारों सदन के सदस्य होते हैं, ये निर्वाचित होंगे इसका मुझे भरोसा है.यह निर्वाचित होने वाले हैं और हम सब इनको बधाई देते हैं.
सुशील मोदी ने दिया धन्यवाद
राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद सुशील मोदी ने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करता हूं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वीआईपी के संरक्षक मुकेश साहनी और उन तमाम विधायकों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने विश्वास पत्र पर हस्ताक्षर किया.
Source: IOCL





















