'क्या करुं, नंबर के लिए करना पड़ता है…', बिहार में प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण का आरोप, चैट वायरल
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर का मामला है. जिस प्रोफेसर पर आरोप लगा है उन्होंने इसे साजिश बताया है. साथ ही पुलिस से इस मामले में शिकायत की है. अब जांच के बाद मामला पता चलेगा.

समस्तीपुर के एक कॉलेज के प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा है. दो छात्राओं के बीच वॉट्सएप चैट के बाद यह मामला सामने आया है. जब यह बात प्रोफेसर को पता चली तो उन्होंने शुक्रवार (26 सितंबर, 2025) को इस संबंध में पुलिस से शिकायत की. उन्होंने इसे साजिश बताया है. हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि क्या कुछ पूरा मामला है.
वायरल चैट में क्या है?
चैट का जो स्क्रीनशॉट सामने आया है उससे यह पता चल रहा है कि दो लोगों के बीच वॉट्सएप पर बातचीत हो रही है. बातचीत उस स्टाइल में की जा रही है जिससे यह लगे कि ये दोनों लड़कियां हैं. हालांकि ये दोनों सही में लड़कियां हैं या फिर कोई साजिश है यह जांच का विषय है. चैट के जरिए यह पता चल रहा है कि एक प्रोफेसर का कई लड़कियों से संबंध है. बातचीत में लिखा जाता है, "क्या करुं… नंबर के लिए करना पड़ता है."
चैट में लिखा गया है कि आरोपी प्रोफेसर कभी किराए के मकान तो कभी होटलों में छात्राओं को बुलाकर गलत काम करते हैं. इस स्क्रीनशॉट के सामने आने के बाद कॉलेज में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
आरोप पर प्रोफेसर ने क्या कहा?
चैट सामने आने के बाद आरोपित प्रोफेसर ने इसे साजिश बताते हुए अपनी छवि खराब करने का आरोप कुछ छात्राओं और एक छात्र पर लगाया है. इस सिलसिले में उन्होंने दलसिंहसराय थाने और साइबर थाने में आवेदन दिया है. उनका कहना है कि योजनाबद्ध तरीके से फर्जी चैट तैयार कर उसे इंटरनेट पर प्रसारित किया गया, ताकि समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल की जा सके.
इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने शुक्रवार (26 सितंबर, 2025) को बताया कि वायरल चैट की जांच की जा रही है. यदि प्रोफेसर या किसी छात्र-छात्रा की भूमिका संदेहास्पद पाई जाती है तो उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि साइबर टीम के सहयोग से मामले की पड़ताल आगे बढ़ाई जाएगी, ताकि असली दोषी सामने आ सकें.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: सीतामढ़ी में शख्स की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, वाहन का शीशा तोड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















