Bihar News: मधुबनी के RTI एक्टिविस्ट की हत्या मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, सामने आया त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग
बुद्धिनाथ झा का शव शनिवार को बेनीपट्टी-बसैठ एसएच-52 के उरेन गांव से बोरे में बंद मिला था. 23 वर्षीय बुद्धिनाथ झा 9 नवंबर की रात से गायब था. जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा हो गया है.

मधुबनी: आरटीआई एक्टिविस्ट और बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी चंद्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा की प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. बेनीपट्टी के डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. टेक्निकल टीम का भी सहयोग लिया गया है जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली है. छह लोगों को पकड़ने के बाद हत्याकांड का खुलासा हो गया है.
जांच और गिरफ्तारी के बाद घटना में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है. पहले एक महिला पूर्णकला देवी की गिरफ्तारी की गई. इसके बाद रोशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला पूर्णकला देवी के साथ पवन का जबरदस्ती वाला प्रेम था जबकि बुद्धिनाथ झा के साथ महिला ने प्रेम की बात स्वीकार कर ली है. ये सभी पूर्व में आस्था नाम की संस्था में एकसाथ काम करते थे. बाद में सभी अलग हो गए लेकिन इसी दौरान रोशन का बुद्धिनाथ के साथ अनबन हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में बोले BJP के मंत्री शाहनवाज हुसैन, कौन जिन्ना? वो जो दुबला-पतला आदमी था? बड़ा खतरनाक था
बुद्धिनाथ झा ने अबतक सिर्फ एक ही आरटीआई किया
हालांकि डीएसपी ने दोनों के बीच किसी तरह का लेनदेन की बात को नकार दिया है. पुलिस ने कहा बुद्धिनाथ झा ने अभी तक एक आरटीआई दायर किया था. उस आरटीआई से कुछ पर कारवाई और कुछ पर फाइन हुआ था. उन्होंने बुद्धिनाथ झा को पत्रकार मानने से इनकार करते हुए कहा कि हमने कभी पत्रकारिता करते हुए उसे नहीं देखा है.
बता दें कि बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी चंद्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा का शव शनिवार को बेनीपट्टी-बसैठ एसएच-52 के पास उरेन गांव से बोरे में बंद बरामद हुआ था. 23 वर्षीय बुद्धिनाथ झा 9 नवंबर की रात से गायब था.
यह भी पढ़ें- Bomb Blast Danapur: पटना के दानापुर में बम ब्लास्ट, खाना बना रही महिला समेत कई लोग जख्मी, आसपास के शीशे टूटे
Source: IOCL























