Bihar Nagar Nikay Chunav Results: बिहार में 156 नगर निकायों में हुई काउंटिंग का रिजल्ट जारी, देखें कहां से किसकी हुई जीत
Bihar Municipal Election Result Counting 2022: बिहार में 18 दिसंबर को प्रथम चरण की वोटिंग हुई थी. मंगलवार सुबह आठ बजे से 156 नगर निकायों की काउंटिंग हुई. अब रिजल्ट भी जारी हो गया है.

Background
पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण में 156 नगर निकायों में मंगलवार को काउंटिंग चल रही है. इसके बाद 21287 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. वार्ड पार्षद पद के लिए 17647, उप मुख्य पार्षद के लिए 1697 और मुख्य पार्षद के लिए 1943 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद है. मतगणना की तस्वीरें दोपहर तक साफ हो जाएंगी. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू की गई है. शाम तक पूर्ण रूप से प्रथम चरण के चुनाव के नतीजे आ जाएंगे.
3658 पदों के लिए हुआ था मतदान
बता दें कि प्रथम चरण का चुनाव 18 दिसंबर को हुआ था जिसमें हर शहर के निकाय के हिसाब से वोटिंग प्रतिशत जारी हुए थे. प्रथम चरण में बिहार के 37 जिलों में कूल 3658 पद के लिए मतदान हुआ था जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346, मुख्य पार्षद के लिए 156 पद और उप मुख्य पार्षद के लिए 156 पद निर्धारित हैं. इस प्रथम चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 थी. इसमें 9702 पुरुष अभ्यर्थी और 11582 महिलाएं अभ्यर्थी के किस्मत का फैसला होगा. इसके अलावा तीन थर्ड जेंडर अभ्यर्थी भी हैं.
कई जगह चुनाव हुए थे स्थगित
हालांकि रविवार को चुनाव के दौरान नौ चुनाव क्षेत्रों में प्रत्याशियों की आकस्मिक मृत्यु के कारण मतदान नहीं हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पार्षद पद के लिए खगड़िया के नगर परिषद, गया के नगर परिषद, बोधगया (वार्ड संख्या-32), खगड़िया के (वार्ड संख्या-11), सहरसा के नगर पंचायत बनगांव (वार्ड संख्या-3), सीवान के नगर पंचायत बड़हरिया (वार्ड संख्या-5), नवादा के नगर परिषद, नवादा (वार्ड संख्या-42), समस्तीपुर के नगर परिषद, ताजपुर (वार्ड संख्या-11), पटना के नगर परिषद, फुलवारीशरीफ (वार्ड संख्या-28)व भागलपुर के नगर पंचायत, पीरपैंती (वार्ड संख्या-3) तथा पश्चिमी चंपारण के नगर परिषद, नरकटियागंज के मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान स्थगित रहा था. बाद में इन क्षेत्रों में चुनाव होने की संभावना है.
दानापुर नगर परिषद चुनाव 2022 का परिणाम
मुख्य पार्षद- शिल्पी मेहता
उप मुख्य पार्षद- सरिता देवी
वार्ड 1 से गायत्री देवी विजयी
वार्ड 2 से अनीता देवी विजयी
वार्ड 3 से आरती देवी विजयी
वार्ड 4 से आराधना देवी विजयी
वार्ड 5 से सुचित्रा देवी विजयी
वार्ड 6 से प्रेमधर राय विजयी
वार्ड 7 से ममता देवी विजयी
वार्ड 8 से रेखा देवी विजयी
वार्ड 9 से प्रेम किशोर विजयी
वार्ड 10 से सुमिल कुमार विजयी
वार्ड 11 से सीता देवी विजयी
वार्ड 12 से दीपिका राज विजयी
वार्ड 13 से अमित कुमार विजयी
वार्ड 14 से विनोद कुमार विजयी
वार्ड 15 से सुजीत कुमार विजयी
वार्ड 16 से शोभा देवी विजयी
वार्ड 17 से अविनाश यादव विजयी
वार्ड 18 से आरती देवी विजयी
वार्ड 19 से गुड़िया देवी विजयी
वार्ड 20 से मुन्नी देवी विजयी
वार्ड 21 से शशि शर्मा विजयी
वार्ड 22 से देव राज विजयी
वार्ड 23 से विनोद कुमार विजयी
वार्ड 24 से संतोष कुमार विजयी
वार्ड 25 से दिव्या राय विजयी
वार्ड 26 से विद्यापति देवी निर्विरोध
वार्ड 27 से अमित कुमार विजयी
वार्ड 28 से नंदलाल विजयी
वार्ड 29 से रूबी देवी विजयी
वार्ड 30 से मुन्नी देवी विजयी
वार्ड 31 से गोपाल प्रसाद विजयी
वार्ड 32 से अर्जुन पासवान विजयी
वार्ड 33 से दुर्गेश विजयी
वार्ड 34 अनिल कुमार विजयी
वार्ड 35 से मीनाक्षी पाठक विजयी
वार्ड 36 से सुनील कुमार विजयी
वार्ड 37 से राजेश शर्मा विजयी
वार्ड 38 से डॉक्टर अनु कुमारी विजयी
वार्ड 39 से रेणु राकेश विजयी
वार्ड 40 से रामप्यारी देवी विजयी
खगौल नगर परिषद चुनाव 2022 का परिणाम
वार्ड 1- सरिता शर्मा
वार्ड 2- शोभा देवी
वार्ड 3- प्रियंका राय
वार्ड 4- ज्योति देवी
वार्ड 5- राम प्रवेश चौधरी
वार्ड 6- राजेश कुमार योगी
वार्ड 7- सुजाता देवी
वार्ड 8- किरण देवी
वार्ड 9- पुष्पा देवी
वार्ड 10- विभूति भूषण शाह
वार्ड 11- पुष्पा देवी
वार्ड 12- चिंता देवी
वार्ड 13- रोहित कुमार
वार्ड 14- शशि देवी
वार्ड 15- अमरेन्द्र कुमार सिन्हा
वार्ड 16- आरती कुमारी
वार्ड 17- महेन्द्र कुमार सिंह
वार्ड 18- अनिल कुमार
वार्ड 19- पिंटू कुमार
वार्ड 20- रोहित कुमार उर्फ राहुल
वार्ड 21- पूनम देवी
वार्ड 22- इंदू देवी
वार्ड 23- रेखा देवी
वार्ड 24- सविता देवी
वार्ड 25- रिंकू कुमारी
वार्ड 26- जूली साहा
वार्ड 27- प्रशांत कुमार सिंह
मुख्य पार्षद - सुजीत कुमार
उप मुख्य पार्षद - दीपक कु चंद्रवंशी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















