पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची, गर्म-गर्म आयरन से दागा, मुजफ्फरपुर में अफेयर के शक में हैवान बना पति
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में एक पति ने हैवानियत कि सारी हदें पार कर दी. उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अफेयर है. इसी शक के कारण उसने अपनी पत्नी पर बेइंतहा जुल्म किया.

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बुधवार को पति के हैवानियत की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. पति ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल डी और गर्म-गर्म आयरन से दाग दिया. घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र की है, जहां पति ने हैवानियत कि सारी हदें पार कर दी.
पति को था पत्नी पर शक
बीते 13 जून को पति केवल इस बात पर की उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के चक्कर में है, उस शक पर पति ने अपनी पत्नी को पहले तो घर बंद करके पीटा फिर उसके प्राइवेट पार्ट को गर्म आयरन से दाग दिया. इतने पर भी उसका जब मन नहीं भरा तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया. इसी दौरान महिला का पति उसे घर में बंद करके उसे बिजली का झटका भी दे रहा था.
महिला की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के कोई भी व्यक्ति उसकी मदद के लिए नहीं आए. यह घटना 15 जून तक चली. इसी दौरान जब महिला की बात उसके मायके वालों से नहीं हो रही थी, तब उसका भाई अपनी बहन से मिलने उसके घर पहुंचा. तब घटना को देख कर सहम गया और अपनी बहन को पारू पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. महिला का इलाज चल रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं 16 जून को पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर पारू थाना में पति शत्रुघ्न राय (40), सास दुखनी देवी (65), देवर सुमेश राय (30) और देवरानी पुष्पा देवी (26) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.थाना प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है. गंभीर धाराओं में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जबकि पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए AAP का बड़ा ऐलान, संजय सिंह बोले- 'दिल्ली में बीजेपी ने...'
Source: IOCL






















