बिहार: वोटिंग बूथ गई नाबालिग का झाड़ियों से मिला शव, परिजनों ने रेप के बाद हत्या की कही बात
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कल पीड़िता अपनी भाभी को वोट दिलाने के लिए वोटिंग बूथ गई थी, लेकिन अचानक वहां से गायब हो गई थी.

सिवान: बिहार के सिवान से बुधवार को नाबालिग की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार भाभी साथ वोटिंग बूथ गई नाबालिग अचानक गायब हो गई, बाद में जब उसकी खोजबीन की गई तो झाड़ में उसका मिला.
बता दें कि बसंतपुर थाना क्षेत्र में बने एक मतदान केंद्र पर मृतका मंगलवार को दिन के 3 बजे अपनी भाभी को वोट दिलवाने के लिए गयी थी. जब इसकी भाभी अंदर से वोट डालकर बाहर आई तो देखा कि मृतिका वहां नहीं हैं. इसके बाद जब खोजबीन शुरू हुआ तो मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर एक झाड़ी से उसका शव मिला, जिसके बाद से चारों ओर सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू बकर दिया. वहीं, मामले में परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीण राजद नेत्री रेणु यादव के नेतृत्व में बसंतपुर में शव के साथ सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. लेकिन इस घटना की सच्चाई क्या है यह तो मेडिकल जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: मतदान खत्म होते ही BJP और LJP के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला? Bihar Election: चिराग ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की कृपा के लिए तरस रहे मुख्यमंत्रीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























