'पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना ने...', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर मंगल पांडे की प्रतिक्रिया
Mangal Pandey: मंगल पांडे ने कहा कि दुनिया ने देखा कि किस प्रकार से पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम करता है. पीएम के नेतृत्व में भारत के सैनिकों ने पहलगाम का बदला लिया है.

Minister Mangal Pandey: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत के शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को केंद्र सरकार अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने जा रही है. इसके लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत कई अहम साझेदार देशों का दौरा करेगा. बिहार के बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भी इसकी अगुआई करेंगे. केंद्र सरकार के इस फैसले पर बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने भी शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी.
मंगल पांडे ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर क्या कहा?
मंगल पांडे ने भारत सरकार के जरिए ऑपरेशन सिंदूर पर अन्य देशों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने पर कहा, "पाकिस्तान ने पिछले 2-3 दशकों में आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने, आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में अपनी भूमिका दिखाई, उसका जवाब बार-बार भारत और भारत की सेना ने दिया है. पूरी दुनिया ने इस बात को देख लिया है.
#WATCH | पटना: बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर अन्य देशों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने पर कहा, "पाकिस्तान ने पिछले 2-3 दशकों में आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने, आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में अपनी भूमिका दिखाई,… pic.twitter.com/Y87MRMppeE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया ने ये भी देखा कि किस प्रकार से पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारत के सैनिकों ने पहलगाम का बदला लिया है वह प्रशंसनीय है, जो विषय है, वह दुनिया के सामने है और दुनिया ने देखा जरूर है, लेकिन भारत की ओर से हमारे जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं वह सभी बातों को सामने रखेंगे."
विपक्ष के नेता भी करेंगे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि इससे पहले पटना में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझे बताया गया है कि मुझे सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाना है. उनका दौरा 10 दिनों का है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का फैसला आतंकवाद के लिए बड़ा संदेश है.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाएगी केंद्र सरकार', बोले रविशंकर प्रसाद- भारत झुकेगा नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























