'ये लोग नौटंकी कर रहे हैं', आवास का हुआ घेराव तो भड़के मंगल पांडे, तेजस्वी यादव को लेकर किया भी बड़ा चैलेंज
Mangal Pandey: मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि यह लोग नौटंकी कर रहे हैं. यह लोग स्वास्थ्य विभाग में हो रहे बेहतर कामों से घबरा गए हैं. इसलिए इस तरह का काम कर रहे हैं.

Minister Mangal Pandey: मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ रेप कांड मामले पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रही है और इस मुद्दे को जिंदा रखने के प्रयास में है. उसी कड़ी में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती सहित कई नेता कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का आवास का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के साथ नोंक झोंक भी हुई.
मंत्री मंगल पांडे ने क्या कहा?
अब उस पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि यह लोग नौटंकी कर रहे हैं. यह लोग स्वास्थ्य विभाग में हो रहे बेहतर कामों से घबरा गए हैं. इसलिए इस तरह का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के काम की प्रशंसा ग्रामीण इलाकों में हो रही है. इससे हमारे सरकार की लोकप्रियता बढ़ रही है, इस बात पर विपक्ष को गुस्सा आ रहा है कि यह मंत्री क्यों इतना काम कर रहा है.
जिस तरह से बिहार सरकार की ख्याति बढ़ रही है. यह इन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है, जो भी पार्टी के लोग हो इनको पर्चा में और चर्चा में बने रहना है. उसके लिए यह लोग इस तरह का कार्यक्रम करते रहते हैं. लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने की आजादी है. वह हमारे इस्तीफे की मांग करेंगे, ताकि मंगल पांडे जो काम कर रहे हैं, उसमें कमी आ जाए. वह तो कभी नहीं चाहेंगे कि जिस तरह से काम तेजी से बढ़ रहा है वह आगे बढ़े .
उन्होंने कहा कि हमने भी वीडियो देखा है उसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है. ये लोग सिर्फ नौटंकी करते रहते हैं. तेजस्वी यादव के जरिए स्वास्थ्य विभाग पर उठाए गए सवाल को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि मैंने मीडिया के माध्यम से दर्जनों बार तेजस्वी यादव को कहा होगा कि कोई स्थान तय कर लीजिए और हमसे खुला बहस कर लीजिए. मैं भी इतने दिनों से स्वास्थ्य मंत्री हूं और आपको भी एक साल पांच महीना स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका मिला है. आप बताएं कि इतने दिनों में कितने नौकरी के पद सृजन करवाए, कितने पदों के नियमावली बनवाया, कितने पदों का विज्ञापन आपने निकलवाया, आपके जरिए निकाले गए विज्ञापन से कितनी नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग में हुई.
तेजस्वी यादव को किया चैलेंज
स्वास्थ्य मंत्री ने चैलेंज करते हुए कहा कि यह बात आप बिहार की जनता को मेरे सामने बताइए. मैं भी अपना बताऊंगा कि आप कितने नए अस्पतालों की स्वीकृति दिए है, कितने नए अस्पतालों की नीव रखें. आपके समय में कितने नए अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा मिलनी शुरू हुई. आपके समय में कितने लोगों को दवाइयां मिल रही थी. इन सभी चीजों का जवाब आप जनता को आकर दीजिए. मंगल पांडे सार्वजनिक जगह पर आपसे बहस करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि वह तो सिर्फ मीडिया के सामने कहते हैं. हां मैं बात कर लूंगा. वह आ जाए मैं सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं कि समय स्थान वह तय करें मैं वहां पहुंच जाऊंगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























