Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Highlights : बिहार में NDA ने लहराया परचम, RJD का भी दिखा जलवा, 40 सीटों पर कहां क्या हुआ?
Bihar Lok Sabha Elections Results: बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की. कुल 30 सीटें मिलीं हैं.

Background
Bihar Lok Sabha Elections Results 2024: बिहार में सात चरणों में हुआ लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगों की नजरें वोटों की गिनती पर टिकी हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज मंगलवार (04 जून) आ जाएंगे. इसका फैसला हो जाएगा कि किस प्रत्याशी के सिर ताज सजेगा और किसे निराशा हाथ लगेगी. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
40 सीटों के लिए बनाए गए 40 केंद्र
बिहार में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. काउंटिंग से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहली पंक्ति में ज्यादातर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी.
मतगणना प्रक्रिया पर 80 काउंटिंग आब्जर्वर रखेंगे नजर
बता दें कि सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. माना जा रहा है कि मतगणना प्रक्रिया पर 80 काउंटिंग आब्जर्वर नजर रखेंगे. मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के लिए और एक टेबल सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के लिए होगी.
9 बजे तक आने लगेगा पहला रुझान
उधर साफ जानकारी दी गई है कि किसी भी उम्मीदवार के जीतने के बाद कोई विजय जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी रहेगी. जुलूस निकालने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है. संभावना जताई जा रही है कि नौ बजे तक पहला रुझान सामने आने लगेगा.
कई सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला
बताया जा रहा है कि सभी टेबल पर एक-एक काउंटिंग एजेंट होंगे. राजधानी पटना में भी मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना के एएन कॉलेज में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. पूरे परिसर में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. 40 लोकसभा सीटों में से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. कुछ वीआईपी सीटें भी हैं जहां के नतीजों को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
(इनपुटः आईएएनएस से भी)
Bihar Lok Sabha Election Result 2024 Live: NDA को 40 में से 30 सीटों पर जीत, I.N.D.I.A को नौ, निर्दलीय को एक
बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग पासवान की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें मिलीं थीं. इस बार 30 सीटें ही मिलीं हैं. इंडिया गठबंधन को 9 सीटें और निर्दलीय को एक सीट पर जीत हासिल हुई.
Bihar Lok Sabha Election Result 2024 Live: NDA को 40 में से 30 सीटों पर जीत, I.N.D.I.A को नौ, निर्दलीय को एक
बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग पासवान की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें मिलीं थीं. इस बार 30 सीटें ही मिलीं हैं. इंडिया गठबंधन को 9 सीटें और निर्दलीय को एक सीट पर जीत हासिल हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















