Bihar Politics: लीजिए अब लालू परिवार से जुड़ा एक और घोटाला! JDU ने तेजस्वी यादव पर लगाए संगीन आरोप
Bihar Politics: नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हलफनामे में अपना वेतन 11812 रुपये 50 पैसे क्यों बताया, जबकि विधायकों और एमएलसी का मूल वेतन 40000 रुपये से अधिक है.
Neeraj Kumar Allegations On Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सोमवार (21 अक्टूबर) को एक बड़ा आरोप लगा है. ये आरोप जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाया है. नीरज कुमार के मुताबिक तेजस्वी यादव ने वेतन घोटाला किया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हलफनामे में अपना वेतन 11812 रुपये 50 पैसे क्यों बताया, जबकि विधायकों और एमएलसी का मूल वेतन 40000 रुपये से अधिक है.
नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर आरोप
जेडीयू के एमएलसी एवं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि इनकम टैक्स घोटाला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जरिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज झूठ नहीं बोलता है. यह दस्तावेज से संबंधित है विशलेषण से संबंधित है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव कुछ नहीं रहते हैं तो उनकी आय बढ़ जाती है और जब यह नेता प्रतिपक्ष रहते हैं, तो इनकी आय घट जाती है. जब 2014-15 में तेजस्वी यादव कुछ नहीं थे तो इनकी सालाना आय 518019 थी और जैसे ही विधायक बने उनकी सालाना आय 141750 हो गई.
#Live: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस वार्ता। https://t.co/ePIUZJ6nvO
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 21, 2024
2015 की चुनावी घोषणा पत्र में इन्होंने लिखा कि एक करोड़ 13 लाख का व्यक्तिगत लोन है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कौन सा व्यापार करते हैं, जिससे कि 1 वर्ष में उनकी आय 8 गुना हो जाती है. उन्होंने कहा कि जो सैलरी में घोटाला कर सकता है आय घोटाला कर सकता है. उनके साथ हमने गठबंधन इसीलिए तोड़ दिया. तेजस्वी यादव का मासिक वेतन 11812 रुपये 50 पैसा है, जो हल्फनामा में आपने दर्शाया है. उन्होंने कहा की सैलरी घोटाला के जनक तेजस्वी यादव हैं.
बचाव में अब क्या करेगी आरजेडी?
बहरहाल नीरज कुमार इससे पहले भी कई बार आरजेडी और तेजस्वी यादव को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं, जिसे लेकर कई बार राजीतिक भूचाल भी आया है. अब इस नए आरोप पर आरजेडी कैसे अपना बचाव करती है ये तो समय बताएगा, लेकिन इतना तो तय है कि बिहार में एक बार फिर आरजेडी और लालू परिवार को लेकर सिसायत गर्म होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: मंत्री मंगल पांडे के 'शू कवर' वाली तस्वीर पर सियासत, RJD ने सिस्टम पर उठाए सवाल तो BJP ने दिया जवाब