Bihar Politics: इफ्तार पार्टी की वायरल हो रही CM नीतीश कुमार की तस्वीर पर जेडीयू नेता ने दी सफाई, बताई ये सच्चाई
Bihar Iftar Party: लालकिले वाले स्टेज के जरिए विपक्षी पार्टियों को पीएम कैंडिडेट होने का संदेश देने की बात को भी चौधरी ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश को पीएम बनने की महत्वाकांक्षा नहीं है.

Bihar Political News: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर की इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में जाकर बीजेपी (BJP) के निशाने पर आए बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)के शिक्षा मंत्री विजय कुमार (Vijay Chaudhary) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी के मंच पर लगे लाल किले (Lalqila) की आकृति के बारे में मुख्यमंत्री को कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस मंच के बनाने वाले ही बता सकते हैं कि उनका इसके पीछे की मंशा क्या थी.
वहीं, लालकिले वाले स्टेज के जरिए विपक्षी पार्टियों को पीएम कैंडिडेट होने का संदेश देने की बात को भी उन्होंने सिरे खारिज कर दिया. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं हैं कि वो प्रधानमंत्री बने. वो बस इतना चाहते हैं कि देश की सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाए, ताकि बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल किया जा सके. वहीं, मंच पर बनी आकृति के बारे में कहा कि मैं खुद मुख्यमंत्री के साथ मौजूद था. हमें इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.
बीजेपी ने साधा था निशाना
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाल किले वाले स्टेज पर रोजा-इफ्तार करने के बाद से बिहार में सियासी उबाल आया हुआ है. उनके इस कदम के बाद बिहार बीजेपी के नेताओं ने उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया है. काल किले के बैकग्राउंड वाले स्टेज पर सीएम नीतीश कुमार के रोजा-इफ्तार करने पर बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय गिरिराज सिंह ने अपने ही अंदाज में कटाक्ष किया है. उन्होंने 'डीजीटल लालकिले से सीएम ने दी बधाई, पीएम का सपना साकार करने में जुटी जेडीयू' लिखे एक पोस्ट को साझा करते हुए तंज भरे लहजे में लिखा, लाल किला का सपना पूरा हो गया, अब एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा लें.'
आनंद ने रोम से की तुलना
वहीं, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने नीतीश कुमार के की इफ्तार पार्टी की तुलना रोम जलने से कर दी. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो बंशी बजा रहा था. इस वक्त ठीक उसी तरह बिहार के सीएम नीतीश कुमार ऐसे वक्त में जश्न-ए-इफ्तार मना रहे हैं, जब बिहार दंगों की आग में जल रहा है.
JDU एमएलसी खालिद की पार्टी में गए थे सीएम
गौरतलब है कि जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अपने आवास पर सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री कुमार को बतौर मुख्य अतिथि न्योता दिया था. उन्होंने अपने इस इफ्तार पार्टी के मंच को लाल किले के रूप में ढाल दिया था. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "बिहार के लोग आपके साथ हैं. देश आपका इंतजार कर रहा है, रमजान मुबारक." इफ्तार पार्टी के इस मंच पर सीएम नीतीश कुमार के आने के बाद से बीजेपी के नेताओं ने उनके खिलाफ बिगुल फूंक रखा है. इसे तुष्टिकरण बता कर उनके खिलाफ निशाना साधा जा रहा है. हालांकि, इससे पहले जदयू-बीजेपी की सरकार के वक्त भी इफ्तार पार्टी का आयोजन होता था और इसमें बीजेपी नेता सुशील मोदी बाकायदा टोपी और अरबी रुमाल पहनकर शामिल होते थे.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के 'लाल किले' वाले इफ्तार पर गिरिराज बोले- 'एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा लें'
Source: IOCL





















