Bihar Government Jobs: नीतीश सरकार के 10 विभागों में निकली बंपर बहाली, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bihar Government Jobs 2025: सात निश्चय-2 के अंतर्गत विभागों में यह बहाल की जा रही है. सबसे अधिक पंचायती राज विभाग में 16,496 पद खाली हैं. अन्य विभागों की जानकारी भी देखें.

Bihar Government Jobs: बिहार सरकार के 10 विभागों में बंपर बहाली होगी. चुनावी साल है तो प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी. अलग-अलग विभागों में करीब 49,591 पदों पर ये भर्तियां होंगी. इसको लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को मुख्य सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस दौरान यह बात सामने आई कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, सहकारिता, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और गन्ना उद्योग विभागों में अलग-अलग पदों के लिए 49 हजार 591 रिक्तियां हैं. ऐसे में मुख्य सचिव ने इन्हें भरने से संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया. सात निश्चय-2 के अंतर्गत विभागों में यह बहाल की जा रही है.
विभाग और खाली पदों की संख्या देखें
- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग- 4,988
- पंचायती राज विभाग- 16,496
- ग्रामीण विकास विभाग- 14,667
- जल संसाधन विभाग- 6,931
- कृषि विभाग- 7,543
- लघु जल संसाधन विभाग- 6,645
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- 3,606
- सहकारिता विभाग- 1,477
- पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग- 1,466
- गन्ना उद्योग विभाग- 740
दूसरी ओर मुख्य सचिव ने सभी विभागों को ऊर्जा खपत को लेकर ऑडिट करने का निर्देश दिया ताकि ऊर्जा की बेवजह खपत को कम किया जा सके. एलईडी का उपयोग बढ़ाने के लिए कहा गया है. इससे सामान्य बल्ब के मुकाबले ऊर्जा की खपत में 80 फीसदी की कमी आएगी. सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी ऊर्जा ऑडिट कराकर सभी बिजली की अधिक खपत को कम करने की पहल करने के लिए कहा गया है.
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि दोषी या खराब कार्य करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने अधिकारियों के वायरल वीडियो के मामले में ठोस कार्रवाई करने के लिए एक एसओपी (मानक संचालन नियमावली) तैयार करने का निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिया. इसके अलावा सभी विभागों से लंबित मुकदमों का निपटारा जल्द करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें- जहानाबाद में SI परमेश्वर पासवान ने की खुदकुशी, डिप्रेशन बनी मौत की वजह
Source: IOCL























