Bihar Weather Update: तपती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, तेजी से बढ़ने वाला है पारा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Bihar Weather Update: आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम हो जाएगा. हालांकि, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक दिन और रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

Bihar Weather Update: प्रदेश में सुबह गर्मी और रात में ठंडी हवाओं के बहने का सिलसिला थमने जा रहा है. फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह से ही दस्तक दे रही गर्मी आने वाले दिनों में सूबे के लोगों को तपाती दिखेगी. ऐसे में अपने घर के पंखे, कूलर व एसी को चेक करा लें कि वे ठीक हैं या नहीं.
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो पांच दिनों बाद सूबे का पारा 33 से 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. दरअसल, प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. इस कारण प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क होने के साथ आसमान साफ रहेगा. ऐसे में पारा में तेजी से वृद्धि होगा.
अररिया रहा सबसे गर्म जिला
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी अंतर देखने को मिला है. बीते 24 घंटों में गया और औरंगाबाद का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस अररिया में दर्ज किया गया. जबकि, औसत पारे की बात करें तो राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
बता दें कि आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम हो जाएगा. हालांकि, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक दिन और रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. ध्यान देने वाली बात है कि प्रदेश के ऐसे जिले जो झारखंड से सटे हुए हैं, वहां तापमान तेजी से बढ़ा है. जबकि अन्य जिलों में मौसम कुछ ठंडा है. लेकिन हवाओं के प्रवाह के वजह से जिस तरह की स्थिति बनी है, उससे ये स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में रात में भी टेंप्रेचर में अधिक गिरावट नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: बाजार में घूमने की जिद कर रहा था बच्चा, मां ने किया मना तो उठा लिया ये खौफनाक कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















