Bihar Firing: पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर गोलीबारी, छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद भगदड़
Patna Firing: पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है. दो गुटों के बीच झड़प के बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Patna Students Union Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव प्रचार को लेकर मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले और मार पीट करने वालों की पहचान में जुटी है. इस घटना में एक युवक घायल होने की खबर है, जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद मौके पर मची भगदड़
घटना कोतवाली थाना इलाके की है. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई.पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के दौरान वर्चस्व की लड़ाई को लेकर ये घटना हुई है. एसडीपीओ 2 दिनेश पांडे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन, तब तक सभी युवक भाग चुके थे. छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई हुई. उसके बाद एक राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बिहार में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. एक के बाद एक बड़ी घटनाएं हो रही हैं. पटना में तीन दिन पहले एक अस्पताल की संचालिका की अस्पताल में घुसकर हत्या के बाद अब ताजा मामला हाईकोर्ट के सामने हुआ है.
छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी हलचल है. छात्र अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुटे हैं. एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी भी इस चुनाव में वीमेंस कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. छात्र उनके पक्ष में भी प्रचार कर रहे हैं, इसी दौरान यह घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: पति ने ही कराई पटना के एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















