Bihar Politics: महागठबंधन की तीसरी बैठक में एकजुटता पर जोर, चर्चा में क्यों है मंच के पीछे लगा बैनर?
Mahagathbandhan Meeting: बैठक में वाम नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने 20 मई को भारत बंद का ऐलान किया. उसके बाद सभी ने वाम दलों के जरिए बुलाए गए बिहार बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया.

बैनर में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर
बैठक के दौरान सबसे अधिक गौर करने वाली और मजेदार बात ये रही कि मीटिंग के लिए मंच पर लगे बैनर में सिर्फ और सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखी. गठबंधन के अन्य किसी नेता की कोई तस्वीर नहीं थी. हालांकि इसमें अन्य दलों के चुनाव चिन्ह जरूर दिखाए दिए. इस बात से आरजेडी के उस दावे पर मुहर लगती दिख रही है, जो वो कहते हैं कि सीएम फेस तो तेजस्वी ही हैं, जो समझदार है, वो समझ गया.
#WATCH पटना, बिहार: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "INDIA गठबंधन की बैठक थी। INDIA गठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा, इसके लिए संकल्प लिया गया...INDIA गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा...गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं..." pic.twitter.com/VP50lO5U5l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
वहीं बैठक में वाम नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने 20 मई को भारत बंद का ऐलान किया. उसके बाद सभी ने वाम दलों के जरिए बुलाए गए बिहार बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया. इस बंद के जरिए महागठबंधन बिहार में एकजुटता का राजनीतिक संदेश भी देना चाहता है. वाम दल ने इस बंद का फैसला सरकार की नीतियों के खिलाफ लिया है, जिसका अब महागठबंधन के अन्य दल भी समर्थन करेंगे.
बैठक के बाद आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "इंडिया गठबंधन की बैठक थी. इंडिया गठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा, इसके लिए संकल्प लिया गया. इंडिया गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा. गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं."
वहीं तेजस्वी यादव के सीएम फैस के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही रहेंगे, इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. इस पर बार सवाल पूछना ही बेइमानी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस को 70 नहीं 100 सीट मिले, पप्पू यादव ने बताई वजह, कहा- हमारा एक-एक कार्यकर्ता...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























