Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों पर मुकेश सहनी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर महागठबंधन के अहम हिस्सा रहे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का बयान सामने आया है. उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.

बिहार चुनाव के नतीजों पर मुकेश सहनी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि हमने सोचा नहीं था कि ऐसा होगा. हालांकि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले रात के समय लूट हुआ करती थी अब खुलेआ हो रही है.
'हम जनता के साथ खड़े हैं'
मुकेश सहनी ने आगे कहा, "हम जनता के साथ खड़े रहेंगे ताकि उन्हें धोखा न मिले. अगर उन्होंने समय पर शेष 1 लाख 90 हजार रुपये जारी नहीं किए, तो जिस जनता ने हमें घर पर बैठाया है, वह उनके साथ भी ऐसा ही करेगी.
#WATCH | Patna | On NDA heading towards a landslide victory in #BiharElection2025, VIP chief and Mahagathbandhan's Dy CM face Mukesh Sahni says, "... We will stand with the public so they are not cheated... If they don't release the remaining Rs 1 lakh 90 thousand in a timely… pic.twitter.com/Hr4jjoXpwe
— ANI (@ANI) November 14, 2025
'महिलाओं ने नीतीश कुमार को दिया वोट'
उन्होंने ये भी कहा कि बेस वोट हमें गए. लेकिन एक बड़ा वर्ग, खासकर महिलाओं ने, आंख बंद करके नीतीश कुमार को वोट दिया, यही वजह है कि उन्हें इतना बड़ा जनादेश मिला है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















