Bihar Election: आज शाम थम जाएगा तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, 7 को 78 सीटों पर होगा मतदान
7 नवम्बर को 78 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों के नेता शाम 5 बजे तक ही राजनीतिक रैलियां और सभाएं कर सकेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 7 नवम्बर को 78 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों के नेता शाम 5 बजे तक ही राजनीतिक रैलियां और सभाएं कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी तरह की चुनावी सभा, रैली, जुलूस या अन्य जनसभा करने की सरकारी इजाजत नहीं मिलेगी.
चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए हुए स्टार प्रचारकों को भी शाम होते ही क्षेत्र से वापस लौटना पड़ेगा. हालांकि उम्मीदवार या उनके समर्थक डोर टू डोर संपर्क कर सकेंगे. इस दौरान न तो बाइक रैली निकलेंगे और न ही जुलूस निकालने की अनुमति होगी. अगर ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं.
Source: IOCL






















