बिहार चुनाव: LJP नेता ने महबूब अली कैसर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की कही बात, जानें- क्या है पूरा मामला?
भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कहा कि 10 तारीख के बाद लोजपा की सेंट्रल कमिटी बैठेगी और इस बात पर समीक्षा होगा कि जब वो पार्टी के सांसद हैं तो पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार क्यूं नहीं कर रहे?

सहरसा: बिहार के सहरसा में बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को लोजपा नेता राजेंद्र सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा और लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने लोजपा प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा संबोधित की.
जनसभा संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भगवान सिंह कुशवाहा लोजपा के खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर पर जमकर बरसे और कहा कि 10 तारीख के बाद लोजपा की सेंट्रल कमिटी बैठेगी और इस बात पर समीक्षा होगा कि जब वो पार्टी के सांसद हैं तो पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार क्यूं नहीं कर रहे और अगर वो ऐसा नहीं कर रहे हैं तो उनपर दंडात्मक कारवाई की जाएगी.
वहीं, लोजपा के प्रधानसचिव ने कहा कि किसी के भी चाल-चरित्र को ऐसे ही परिस्थिति में पहचाना जाता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में महबूब अली केशर जी कैसे गिड़गिड़ा रहे थे और ये सही समय था पार्टी का साथ देने का. आज उनको यहां मौजूद रहना चाहिए, लेकिन टाल मटोल की नीति है. ऐसे में मुझे यहां के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि उनके इस चाल को समझते हुए वे संजय सिंह को मदद करेंगे. पुत्र मोह जिन्होंने किया है उनको हमेशा भारी पड़ा है और उन्हें भी भारी पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान कल, जानें- अभी कितनी सीटों पर है किस पार्टी का कब्जा? बिहार चुनाव: दूसरे चरण की 94 सीटों पर होगा आर पार का मुकाबला, जानें- किस दल की कितनी सीटों पर है दावेदारी?टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















